जॉन अब्राहम कर रहे पूर्वोत्तर खिलाडियों पर फोकस

मुंबईः गुवाहाटी टीम के मालिक बालीवुड अभिनेता इनदिनों आगामी इंडियन सुपर लीग के लिए पूर्वोतर भारतीय खिलाडियों पर फोकस कर रहें है. जॉन अब्राहम ने आज कहा कि उनके टीम प्रबंधन का लक्ष्य पूर्वोत्तर के भारतीय खिलाडियों पर ही फोकस करना था. उन्होंने कहा ,‘‘हमारा नजरिया शुरु ही से साफ था कि हम पूर्वोत्तर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 2:17 PM

मुंबईः गुवाहाटी टीम के मालिक बालीवुड अभिनेता इनदिनों आगामी इंडियन सुपर लीग के लिए पूर्वोतर भारतीय खिलाडियों पर फोकस कर रहें है. जॉन अब्राहम ने आज कहा कि उनके टीम प्रबंधन का लक्ष्य पूर्वोत्तर के भारतीय खिलाडियों पर ही फोकस करना था.

उन्होंने कहा ,‘‘हमारा नजरिया शुरु ही से साफ था कि हम पूर्वोत्तर के खिलाडी ही चुनेंगे. हमारी टीम के अधिकांश खिलाडी अंडर 19 हैं.’’ नार्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी ने आई लीग के शिलांग लाजोंग एफसी के साथ अपने करार के तहत 14 घरेलू खिलाडियों को बरकरार रखा है.

उन्होंने कहा कि पहले साल में टीम अपने मैच गुवाहाटी में खेलेगी जिसके बाद शिलांग और सिक्किम में भी मैच हो सकते हैं.

जॉन ने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य जमीनी स्तर पर फुटबाल को बढावा देना है. सफलता को हमने दूसरे स्थान पर रखा है. हमें पता है कि 2017 अंडर 17 विश्व कप भारत में होना है और हम युवा प्रतिभाओं पर फोकस करना चाहते हैं. जिससे फुटबाल को बढावा मिल सकेगा.’’

Next Article

Exit mobile version