””नच बलिए-9”” का हिस्सा बन सकतीं हैं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड
मुंबई : 19 जुलाई से शुरु होने जा रहे रियलिटी डांस शो नच बलिए के नौवें सीजन का हिस्सा सलमान खान की पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी हो सकतीं हैं. संगीत इस शो में जज के रुप में दिखाई दे सकतीं हैं. शो के निर्माताओं ने इस शो में प्रेमी प्रेमिकाओं और पति पत्नियों के अलावा […]
मुंबई : 19 जुलाई से शुरु होने जा रहे रियलिटी डांस शो नच बलिए के नौवें सीजन का हिस्सा सलमान खान की पूर्व प्रेमिका संगीता बिजलानी हो सकतीं हैं. संगीत इस शो में जज के रुप में दिखाई दे सकतीं हैं. शो के निर्माताओं ने इस शो में प्रेमी प्रेमिकाओं और पति पत्नियों के अलावा एक्स लवर्स का कंसेप्ट लाया है जो काफी रोमांचक लग रहा है.
सलमान और संगीता के बीच भले ही दशकों पहले संबंध-विच्छेद हो गया हो, पर दोस्ती का रिश्ता अभी भी बरकरार है. पिछले ही दिनों सलमान ने संगीता का जन्मदिन काफी धूम-धाम से मनाया था. जन्मदिन की पार्टी में प्रभुदेवा, साजिद नाडियाडवाला जैसी हस्तियां भी नजर आईं थी. संगीत बिजलानी ने 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था.
उसके बाद वो 1989 की मल्टी-स्टारर फिल्म त्रिदेव में नजर आईं थीं. बाद में उन्होंने जुर्म, हातिम ताई, पाप की आंधी, इज्जत जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.