केरल ssc का प्रश्‍न सबसे लंबी हीरोइन कौन पर मचा बवाल

केरल SSC की परीक्षा में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब सवाल पूछे गए कि छात्र भी हैरान और परेशान हो गए. सवाल पूछा गया कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ में कौन सी हीरोइन लंबी है? सरकारी कर्मचारी बनने के लिए आपको इस सवाल का जवाब मालूम होना चाहिए. केरल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 5:26 PM

केरल SSC की परीक्षा में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब सवाल पूछे गए कि छात्र भी हैरान और परेशान हो गए. सवाल पूछा गया कि दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ में कौन सी हीरोइन लंबी है? सरकारी कर्मचारी बनने के लिए आपको इस सवाल का जवाब मालूम होना चाहिए. केरल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में पूछे गए सवालों से तो ऐसा ही लगता है.

20 जुलाई को हुए केरल कर्मचारी चयन आयोग के एग्जाम का एक सवाल था, ‘इनमें से कौन सी एक्ट्रेस सबसे लंबी है’. जवाब के चार विकल्प दिए गए थे, जिनमें हुमा कुरैशी, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और प्रीति जिंटा का नाम था.

अजीब सवालों का सिलसिला यही नहीं रूका. एक अटपटा सवाल यह भी पूछा गया था अगर सभी महिलाएं बिल्लियां हैं और सभी बिल्लियां चूहे हैं तो बताएं सही जवाब क्या होगा?

इस सवाल में छात्रों को दो ऑप्शन दिए गए. ऑप्‍शन भी सवालों की ही तरह अजीब थे.

1. सभी महिलाएं चूहे हैं.

2. सभी चूहे महिलाएं हैं.

महिला आयोग ने इस सवाल पर आपत्ति जताई है. केरल महिला आयोग की अध्यक्ष के.सी.रोजाकुट्टी ने कहा कि यह महिलाओं का सीधी तरह से अपमान हैं. इस तरह के सवाल पेपर में नही पूछे नहीं जाने चाहिए. यह पेपर तैयार करने वालों की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दिखाता हैं.

Next Article

Exit mobile version