23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का बॉलीवुड कनेक्‍शन

भारत जैसे देश में लोग दो चीजों के दीवाने हैं, एक क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड. क्रिकेट और बॉलीवुड एक दूसरे बहुत ज्‍यादा अलग नहीं हैं. यहां कभी क्रिकेट के मैदान में फिल्‍मी सितारे अपने फेवरिट स्‍टार्स को चीयर करते दिख जाते हैं तो कभी फिल्‍म के प्रोमोशन पर क्रिकेटर फिल्‍म के बारे में बताते नजर […]

भारत जैसे देश में लोग दो चीजों के दीवाने हैं, एक क्रिकेट और दूसरा बॉलीवुड. क्रिकेट और बॉलीवुड एक दूसरे बहुत ज्‍यादा अलग नहीं हैं. यहां कभी क्रिकेट के मैदान में फिल्‍मी सितारे अपने फेवरिट स्‍टार्स को चीयर करते दिख जाते हैं तो कभी फिल्‍म के प्रोमोशन पर क्रिकेटर फिल्‍म के बारे में बताते नजर आ जाते हैं. बॉलीवुड का रिश्‍ता क्रिकेट से काफी पुराना है. क्रिकेटर्स का ग्‍लैमर से कनेक्‍शन ऐसा है कि आए दिन उनके अफेयर के चर्चे खबरों में छाए रहते हैं. जानते हैं उन क्रिकेटर्स और उनके बॉलीवुड कनेक्‍शन के बारे में:

नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर

बॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी का मिलन दो अलग अलग धर्मो का मिलन था. इन दोनों की जोडी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सबसे सफल जोडी में से एक थी. शर्मिला अपने वक्‍त की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं. नवाब पटौदी से शादी करने के लिए शर्मिला को अपना नाम बदलकर आयशा सुल्‍ताना रखना पडा.मंसूर अली उस वक्‍त भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट टीम के नौजवान और सफल कप्‍तान थे और पटौदीयों के नवाब भी थे. बहुत से लोगों ने उन दोनों की शादी का विरोध भी कीया. कुछ ने तो यह भी कह दिया था कि उनकी यह जोडी नहीं चल पाएगी. लेकिन इस सब बातों को उन्‍होंनें गलत साबित कर दिया.

अजहरूद्दीन और संगीता बिजलानी

भारतीय क्रिकेट के शर्मिले और डैसिंग कप्‍तान मुहम्‍मद अजहरूद्दीन और बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में लगीं संगीता बिजलानी की मुलाकात 1996 में हुई थी. दोनों का प्‍यार इस कदर परवान चढा कि मुहम्‍मद अजहरूद्दीन ने अपनी पहली पत्‍नी से तलाक लेकर संगीता से शादी की. लेकिन इन दोनों का साथ ज्‍यादा दिनों तक का नहीं रह सका और 14 साल तक एक दूसरे का साथ्‍ा निभाने के बाद 2010 में वे एक दूसरे से अलग हो गए.

रवि शास्‍त्री और अमृता सिंह

क्रिकेट के ग्‍लैमर ब्‍वाय रवि शास्‍त्री का दिल खूबसूरत बॉलीवुड हसीनाअमृतासिंह पर आया तो इन दोनों के अफेयर के चर्चे हर जगह होने लगे. बॉलीवुड की उभरती स्‍टारअमृतासिंह और स्‍टार क्रिकेटर रवि शास्‍त्री के अफेयर के चर्चे उस वक्‍त होने लगे जब अम्रीता को शारजाह में हो रहे क्रिकेट मैच में अजहरूद्दीन के लिए चीयर करते देख गया. लेकिन इनका प्‍यार अधिक समय तक नहीं चल पाया क्‍योंकिअमृताने क्रिकेटर सुपुत्र सैफ से शादी कर ली और अजहरूद्दीन के साथ उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

सौरभ गांगुली और नगमा

एक समय था जब सौरभ गांगुली भारतीय टीम के यंग ऐंग्री कप्‍तान नहीं बल्‍की भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए स्‍टार थे. उनका नाम बॅलीवुड अभिनेत्री के साथ जोडा गया था. सौरभ के शादीशुदा होते हुए भी उन दोनों के अफेयर के चर्चे मीडिया में छाए हुए थे. लेकिन इन सब कांट्रोवसर्र से दूर करने के लिए गागुली ने जल्‍द ही अपने विवाहेतर संबंध को गलत साबित कर दिया.

हरभजन सिंह और गीता बसरा

बहुत सारे कांट्रोवर्सी के और ‘जस्‍ट गुड फ्रैंड’ के टैग के बाद भारतीय स्‍पीपर हरभजन सिंह और मॉडल गीता बसरा ने अपनी रिलेशशिप की खबरों को सबके सामने स्‍वीकारा. अपनेसंबंधको नया नाम देने के लिए दोनोंस्‍टार्सने अबतक कोई ठोस निर्णय नहीं लीया है.

जहीर खान और ईशा श्‍ोरवानी

भारतीय तेज बल्‍लेबाज जहीर खान और ईशा शेरवानी के अफेयर के चर्चे मीडिया में नये नहीं हैं. उन दोनों को कई बार साथ देखा गया. खबरें तो यहां तक आ रही थीं की दोनों शादी करने वाले हैं. लेकिन लगातार 8 सालों तक संबंधों में रहने के बाद वे अलग हो गए. अब ईशा यह कहती सुनी जा रहीं हैं कि वे सिंगल हैं.

युवराज सिंह और किम शर्मा

युवराज सिंह का नाम पहले भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोडा गया है. लेकिन एक अभिनेत्री हैं जिसने उन्‍हें क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. कई दिनों तक युवराज और बॉलीवुड ब्‍यूटी किम के अफेयर के चर्चे मीडिया में चले लेकिन कुछ पर्शनल रीजन के वजह से वे दोनों ज्‍यादा समय तक साथ न‍हीं रह सके.

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा

भारतीय क्रिकेट के उभरते स्‍टार ब्‍ल्‍लेबाज और बॉलीवुड की सुपर हॉट नायिका अनुष्‍का शर्मा के संबंधों की चर्चा हर जगह हो रही है. हाल ही में अनुष्‍का को लॉडर्स में हो रहे इंग्‍लैंड के साथ चल रहे टेस्‍ट मैच में विराट के लिए चीयर करते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें