OMG! ”साहो” में 8 मिनट के एक्‍शन सीक्‍वेंस के लिए मेकर्स ने खर्च कर दिये इतने करोड़

प्रभास इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘साहो’ (Saaho) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं. हाल ही में उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म की है. रैपअप पार्टी में प्रभास फिल्‍म की टीम के साथ केक काटते नजर आये थे. इस पार्टी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 10:02 AM

प्रभास इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘साहो’ (Saaho) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं. हाल ही में उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म की है. रैपअप पार्टी में प्रभास फिल्‍म की टीम के साथ केक काटते नजर आये थे. इस पार्टी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. लेकिन अब साहो से जुड़ी एक बेहद दिलचस्‍प जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो मेकर्स ने साहो के 8 एक्‍शन सीक्‍वेंस के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये हैं.

बताया जा रहा है कि, साहो में 8 मिनट के एक्‍शन सीक्‍वेंस के लिए तकरीबन 70 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. फिल्‍म में दर्शकों को हैरतअंगेज स्‍टंट्स देखने को मिलने वाले हैं. मेकर्स ने जमकर पैसा खर्चा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्‍म के सिनेमैटोग्राफर ने बताया कि, 8 मिनट का यह एक्‍शन सीक्‍वेंस हाल ही में अबू धाबी में शूट किया गया है. सिनेमैटोग्राफी के लिहाज से विजुअल पर काफी काम किया है. ऐसा बहुत कम देखा गया है जब मेकर्स एक्‍शन सीक्‍वेंस के लिए इतना पैसा लगाते हैं. यह फिल्‍म इतिहास रचनेवाली है.’

रिपोर्ट्स की माने तो फिल्‍म के एक्‍शन सीक्‍वेंस केनी बेट्स ने डायरेक्‍ट किया है. फिल्‍म में फिल्‍माये गये सभी एक्‍शन सीन 90% रियल है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया गया था जिसमें श्रद्धा कपूर का लुक सामने आया था. फिल्‍म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म इसी साल 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की ‘मिशन मगंल’ और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस भी रिलीज होगी. ‘साहो’ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version