सोशल मीडिया पर #SareeTwitter ट्रेंड कर रहा है. जिसमें कई महिलाएं साड़ी पहनकर पोज दे रही हैं और इसकी खूबियां बता रही हैं. कई राजनीतिक और बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस ट्रेंड में हिस्सा ले रही हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी तसवीर साझा की है. प्रियंका की ये तस्वीर उनकी शादी के दिन की है. ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ’22 साल पहले मेरी शादी की सुबह पूजा की तस्वीर.’ उन्होंने #SareeTwitter का भी इस्तेमाल किया. अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी तसवीर शेयर की है.
#sareelove #SareeTwitter !! My most fav attire pic.twitter.com/rLDxkR29Gq
— Divya Dutta (@divyadutta25) July 16, 2019
Ok then. #SareeTwitter pic.twitter.com/16K1PcTGih
— Gul Panag (@GulPanag) July 16, 2019
उन्होंने लिखा,’ #sareelove #SareeTwitter !! मेरा सबसे प्रिय परिधान.’ गुल पनाग ने साड़ी पहने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ ठीक है फिर, #SareeTwitter.’
I completely agree with this trend , nothing can match the elegance and beauty of a Saree ! So sharing my most special saree moment 😁 #SareeTwitter pic.twitter.com/L20p3eAxZl
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) July 16, 2019
यामी गौतम ने लिखा,’ मैं पूरी तरह से इस प्रवृत्ति से सहमत हूं, एक साड़ी की सुंदरता से कोई मेल नहीं. इसलिए मैं साड़ी के साथ एक खास पल को साझा कर रही हूं. #SareeTwitter’
It's so beautiful to see so many ladies and a few men participate in #SareeTwitter Here's one of my favourites #Paithani 😊 Kudos to all our weavers for keeping this priceless tradition alive 🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/zWHub1q7yR
— Renuka Shahane (@renukash) July 16, 2019
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ यह देखने के लिए बहुत सुंदर है कि बहुत सारी महिलाएं और कुछ पुरुष #SareeTwitter में भाग लेरहे हैं. यह मेरी पसंदीदा #Paithani it Kudos में से एक है, जो हमारे सभी बुनकरों को इस अमूल्य परंपरा को जीवित रखने के लिए है.’
कैसे हुई इस ट्रेंड की शुरुआत
दरअसल इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के बाद हुई. इस आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और उसके इतिहास के बारे में बताया गया था. आर्टिकल में कहा गया है कि साल 2014 में भाजपा की जीत के बाद साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है. इस आर्टिकल से लोग नाराज है. कहा गया कि इस आर्टिकल में जो तर्क दिये गये वो गलत है. इसके बाद ट्विटर पर #sareetwitter ट्रेंड शुरू हो गया.