असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अक्षय कुमार ने दिये इतने करोड़

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जो हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं. अक्षय ने इस बार असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्‍होंने सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क के बचाव के लिए 1-1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने का ऐलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 10:55 AM

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता है जो हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं. अक्षय ने इस बार असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्‍होंने सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क के बचाव के लिए 1-1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करने का ऐलान किया है. अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ असम में बाढ़ से हुई तबाही के बारे में जानकर दिल टूट गया है. बाढ़ से प्रभावित सभी इंसानों और जानवरों को संकट की इस घड़ी में तत्‍काल मदद की दरकार है. मैं सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क के बचाव के लिए 1-1 करोड़ रुपये दाना देना चाहूगा. आप सभी से भी मदद की अपील है.@CMOfficeAssam @kaziranga-.’

ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आये हैं. इससे पहले मई में उड़ीसा में आये फानी तूफान से प्रभावित लोगों के लिए उन्‍होंने एक करोड़ की राशि दान की थी. इसके अलावा अक्षय भारत के वीर एप के जरिये भी सुरक्षा बलों के परिवारवालों की मदद करते हैं. उन्‍होंने केरल और चेन्‍नई में बाढ़ के समय भी अक्षय ने मदद का ऐलान किया था.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी असम बाढ़ पीडितों की मदद की अपील की है. उन्‍होंने लिखा,’ असम और भारत के अन्य हिस्सों से आ रही खबरों से व्यथित हूं. विस्थापन और जीवन खाने के बारे में सुनना हृ्दयविदारक होता है. प्रभावित लोगों के साथ मेरी प्रार्थना. मदद के लिए इन लिंक पर क्लिक करें.’ Please donate at (link: https://cm.assam.gov.in/relieffund.php) cm.assam.gov.in/relieffund.php and (link: https://donate.oxfamindia.org/assam-floods-2018) donate.oxfamindia.org/assam-floods-2…

बता दें कि, नदियों के जलस्तर में जारी उफान के बीच असम के 58 लाख से भी ज्यादा लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. बाढ़ में 30 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version