Loading election data...

#MissionMangalTrailer : एक कहानी नहीं एक मिसाल, अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार की देशभक्ति के जज्‍बे से लबरेज एक और फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्‍म देश के मिशन मंगल को पूरा करने की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर को देखकर आपको भी एक भारतीय होने पर गर्व होगा. अक्षय कुमार ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 2:44 PM

अक्षय कुमार की देशभक्ति के जज्‍बे से लबरेज एक और फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्‍म देश के मिशन मंगल को पूरा करने की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर को देखकर आपको भी एक भारतीय होने पर गर्व होगा. अक्षय कुमार ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा,’ ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामुम‍किन सपने की जिसे मुमकिन किया इंडिया ने.’ #MissionMangal.

फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, सोनाक्षी सिन्‍हा, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्‍हारी और नित्‍या मेनन लीड रोल में हैं. फिल्‍म इस साल 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज को तैयार है.

इस ट्रेलर में मंगल ग्रह पर जाने से पहले हुए संघर्ष और मेहनत की पूरी दास्‍तां साफ नजर आती है. कैसे भारत वैज्ञानिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ा था. फिल्म के डायरेक्शन जगन शक्ति ने किया है. पिछले साल 15 अगस्‍त के मौके पर ‘गोल्‍ड’ रिलीज हुई थी इस साल मिशन मंगल रिलीज को तैयार है.

अक्षय कुमार ने पोस्‍टर साझा करते हुए लिखा था,’ इस स्‍वतंत्रता दिवस, सपने भरेंगे उड़ान. सालों से हॉलीवुड में स्टार-ट्रेक, स्टार वार्स और ग्रेविटी जैसे अंतरिक्ष पर आधारित कई शानदारों फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों का निर्माण हुआ जिन्होंने आविष्कारकों और वैज्ञानिकों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है. मैं हमेशा से ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था. एक ऐसी फिल्म जो हमारी आने वाली पीढ़यों को प्रेरित करें. वो जो कल्पना और जिज्ञासा को उड़ान दे."

उन्‍होंने आगे लिखा था,’ मिशन मंगल मेरे लिए वो फिल्‍म है. ऐसी फिल्‍म जो मैं उम्‍मीद करता हूं, उतना ही प्रेरित करेगी, जितना कि वो मनोरंजन करेगी. भारत के महान मंगल अभियान की सच्‍ची घटना पर आधारित ‘मिशन मंगल’ साधारण लोगों के असाधारण लक्ष्‍य को हासिल करने की कहानी है. एक कहानी जो यह साबित करती है कि विचारों और सपनों की कोई सीमा नहीं होती, आसमान की तरह.’

Next Article

Exit mobile version