मुंबई : सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने केदारनाथ और सिंबा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. आने वाले दिनों में वो कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की आज कल और वरुण धवन के साथ 1995 की सुपर हिट फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वालीं हैं.
साल 2003 में आयी फिल्म ‘इश्क -विश्क’ में अमृता राव ने एक सिंपल कॉलेज गोइंग गर्ल पायल मेहरा का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था. फिल्म में उनका एक अलग ही किरदार था. उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर थे. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद भी आयी थीं. वहीं कुछ समय से खबरें हैं कि ‘इश्क -विश्क’ के सीक्वल की खबरें भी आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और सबकी नजर पायल के किरदार के लिए नयी एक्ट्रेस पर है.
इन रोल के लिए खुद अमृता राव की पहली पसंद सारा अली खान हैं. बता दें कि इस फिल्म से शाहिद कपूर को लीड ऐक्टर के तौर पर लॉन्च किया गया था. अब इसका रीमेक बनाए जाने की खबरें हैं. वहीं शाहिद के किरदार के लिए ईशान खट्टर का नाम लिया जा रहा है. पायल के किरदार के लिए जब अमृता से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मैं आज जैसी दिखती हूं, वैसे तो मुझे ही ईशान खट्टर के ऑपोजिट कास्ट कर लेना चाहिए.