आखिर कौन है नील का ”राम रतन धन”

राजश्री बैनर के तले बन रही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अगली मेगाबजट फैमिली ड्रामा फिल्म ‘राम रतन धन पायो’ में नील नीतिन मुकेश बॉलिवुड के दबंग खान, यानी सलमान खान, के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म को लेकर नील बेहद उत्‍साहित है. इस फिल्‍म को लेकर नील इन दिनों काफी अच्छे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 12:07 PM

राजश्री बैनर के तले बन रही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अगली मेगाबजट फैमिली ड्रामा फिल्म ‘राम रतन धन पायो’ में नील नीतिन मुकेश बॉलिवुड के दबंग खान, यानी सलमान खान, के छोटे भाई का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म को लेकर नील बेहद उत्‍साहित है.

इस फिल्‍म को लेकर नील इन दिनों काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि,’ बहुत दिन बाद मेरी यह इच्‍छा पूरी हुई है कि मैं सलमान भाई के साथ काम करू.’

करियर में पहली बार सलमान के साथ कैमरा फेस कर रहे नील इन दिनों सलमान की तारीफें करते नहीं थकते. नील ने कहा कि ‘मैंने सलमान सर के बारे में बहुत कुछ सुन था, लेकिन अब उनके साथ जब कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला, तो बस उनका पक्का फैन बन गया हूं. सेट पर अक्सर सलमान सर अपने किरदार को और अधिक बेहतर निभाने की टिप्स भी देते हैं.’

आखिर कौन है नील का ''राम रतन धन'' 2

नील ने बताया कि वाकई में सलमान बहुत ही अच्‍छे इनसान है. फिल्‍मों में वे जिस तरह से कॉमेडी करते है, रियल लाईफ में वे उससे कहीं ज्‍यादा हंसमुख है.फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर भी होंगी. ‘सांवरिया’ के बाद दोनों एक बार फिर इस फिल्म में एक साथ दिखेंगे.

उल्‍लेखनीय है कि पिछले दिनों नील ने अपने लिए एक नया घर भी लिया है. यह घर उन्होंने सिर्फ इस फिल्म की वजह से लिया है. वह कहते हैं, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि करियर की वजह से मुझे फैमिली से दूर रहना होगा, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुझे अपने घर से स्टूडियो तक आने-जाने में लगभग चार से पांच घंटे लग जाते हैं.’

फिल्‍म ‘राम रतन धन पायो’ के शूटिंग के दौरान सचमुच नील को धन मिल गया. जी हां सलमान के साथ काम करने के लिए सभी लोग इंतजार करते रहते है.ऐसे में नील तो भाग्‍यशाली हुए ना.

Next Article

Exit mobile version