नरगिस पर फिदा हुए सलमान

दबंग खान नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हैं. सलमान ने अपनी फिल्‍म ‘किक’ में नरगिस फाखरी को एक गीत में काम करने का मौका दिया. उनका कहना है कि नरगिस एक ‘प्यारी और जबर्दस्त डांसर’ है. वहीं उन्‍होंने नरगिस को लेकर लोगों की सोच को गलत बताया है. सलमान ने कहा, ‘नरगिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 1:34 PM

दबंग खान नए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हैं. सलमान ने अपनी फिल्‍म ‘किक’ में नरगिस फाखरी को एक गीत में काम करने का मौका दिया. उनका कहना है कि नरगिस एक ‘प्यारी और जबर्दस्त डांसर’ है. वहीं उन्‍होंने नरगिस को लेकर लोगों की सोच को गलत बताया है.

सलमान ने कहा, ‘नरगिस ने फिल्म के एक गाने में डांस किया है, जो बहुत लाजवाब है. मुझे वह अच्छी लगती हैं. उनमें किसी भी को को लेकर ऊर्जा जबर्दस्त है और मेरे ख्याल से गाने से उन्हें बहुत फायदा पहुंचेगा.’

साजिद नाडियावाल निर्देशित फिल्‍म ‘किक’ में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज ईश्‍क फरमाते नजर आएंगें. वहीं फिल्‍म के एक गाने में नरगिस फाखरी भी नजर आएंगी.

सलमान ने बताया कि, ‘मुझे नहीं पता कि शुरुआत में नरगिस को लेकर इतनी नकारात्मक बातें क्यों थी. मेरे ख्याल से वह एक बहुत प्यारी लड़की, बेहतरीन डांसर और साथ काम करने के लिहाज से बहुत अच्छी इंसान हैं.’

इस फिल्‍म का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है. सलमान की ईद में आने वाले फिल्‍म धमाल मचाती है और लोगों को बहुत कुछ नया देखने को मिल जाता है. फिल्‍म के गाने ‘जुम्‍मे की रात…’ को दर्शक खूब पसंद कर रहें है.

फिल्‍म ‘किक’ आगामी शुक्रवार यानि 25 जुलाई को रिलीज होगी. दबंग स्‍टार अपने फैन्‍स के लिए एक बार फिर धमाल मचाने आ रहें है.

Next Article

Exit mobile version