आलिया-रणबीर एकसाथ पर्दे पर
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म में चुलबुली आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. निर्देशक अयान मुखर्जी अभी तक रणबीर कपूर को लेकर ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके है. अयान मुखर्जी अब उन्हें लेकर सुपरहीरो इमेज वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं. […]
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म में चुलबुली आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. निर्देशक अयान मुखर्जी अभी तक रणबीर कपूर को लेकर ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके है. अयान मुखर्जी अब उन्हें लेकर सुपरहीरो इमेज वाली फिल्म बनाने जा रहे हैं.
इस फिल्म के बारे में अयान मुखर्जी ने बतया कि यह पौराणिक पृष्ठभूमि पर बनी फैंटेंसी फिल्म होगी. फिल्म में रणबीर एक ऐसे युवा का किरदार निभाएंगे जिसके पास कुछ अलौकिक शक्तियां हैं. चर्चा है कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने अयान मुखर्जी को आलिया भट्ट का नाम सुझाया है. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा.
फिल्मकार करण जौहर ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "धर्मा प्रोडक्शन के लिए अयान मुखर्जी की अगली फिल्म अगले साल शुरू होगी और 23 दिसंबर, 2016 को प्रदर्शित होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे."
इस फिल्म को लेकर आलिया भट्ट बेहद उत्साहित है. आलिया का काफी पहले से मन था कि वो रणबीर के साथ काम करें. अयान मुखर्जी की अगली फिल्म 23 दिसंबर, 2016 को प्रदर्शित होगी.