पिंक पैंथर के लिए जयपुर गए जूनियर बच्‍चन

हाल ही में जयपुर की कबड्डी टीम के मालिक बने अभिषेक बच्‍चन आज पिंक सिटी जयपुर में हैं. वहां वे अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर के सारे खिलाडियों से मिले और उनकी हौसला अफजाई भी की. ‘आज हमारी टीम की अभिषेक के साथ पहली ऑफिसियल मीटिंग थी. हम सभी टीम के खिलाडी उनसे मिलकर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 4:31 PM

हाल ही में जयपुर की कबड्डी टीम के मालिक बने अभिषेक बच्‍चन आज पिंक सिटी जयपुर में हैं. वहां वे अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर के सारे खिलाडियों से मिले और उनकी हौसला अफजाई भी की.

‘आज हमारी टीम की अभिषेक के साथ पहली ऑफिसियल मीटिंग थी. हम सभी टीम के खिलाडी उनसे मिलकर काफी उत्‍साहित हैं. वे पूरे दो घंटे के प्रैक्टिस सेशन में हमारे साथ रहे और टीम का उत्‍साहवर्धन कीया’ टीम के कप्‍तान नवनीत गौतम ने कहा.

जूनियर बच्‍चन ने कहा कि ‘मुझे विश्‍वास है कि हमारी टीम जीतेगी. टीम काफी मेहनत कर रही है और सही रणनीति के तहत कार्य कर रही है. मुझे उम्‍मीद है कि टीम के बेहतर प्रदर्शन करेगी. कबड्डी जैसे खेल को पूरी दुनिया में प्रचलित करने की जरूरत है’.

‘टीम के सभी सदस्‍य कडी मेहनत कर रहे हैं और वे लीग मैच में भी अच्‍छा करेंगे’. उन्‍होंने कहा कि मैं यहां अगले दो और दिन रहने वाला हूं ताकि टीम को प्रैक्टिस करते देख सकूं. हमारा पहला मैच 26 जुलाई को होगा. 20 अगस्‍त को जयपुर के सवाई मान सिंह स्‍टेडियम में लीग का मैच होगा. अभिषेक जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में टीम के कोच भस्‍करन, कप्‍तान नवनीत गौतम का परिचय कराते हुए बोल रहे थे.

बच्‍चन जूनियर ने कहा कि उन्‍होंने इस टीम के लिए बहुत इन्‍वेस्‍ट कीया है और अब वे इस टीम के लिए स्‍पांसर की खोज में हैं. लेकिन वो चाहते हैं कि वो खुद भी टीम के प्रोमोशन में हिस्‍सा लें. यह देश की मिटृटी का खेल है और इस खेल को बडे पैमाने पर महत्‍व मिलना चाहिए.

जूनियर बच्‍चन ने कहा कि मैंने भी कबड्डी का खेल अपने बचपन में खेला है यह खेल मुझे मेरे पिता ने खेलना सिखाया था. उन्‍हें भी इस खेल से खासा लगाव है और संभव है की वोभी 20 अगस्‍त के मैच को पत्‍नी जया बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन के साथ मैच्‍ा देखने आएंगे.

लीग मे कुल 8 टीमें हैं और मैच 26 जुलाई से शुरू होने वाला है. अभिषेक ने ट्विटर के जरिये भी टीम के लिए बनाए गये विडियो को अपने फैन्‍स के साथ साझा कीया है.

Next Article

Exit mobile version