शॉर्ट फिल्म ‘नटखट” की निर्माता होंगी विद्या बालन, एक्टिंग भी करेंगी
मुंबई : विद्या बालन सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करने वाली लघु फिल्म ‘नटखट’ की निर्माता बनने जा रही हैं. वह इस फिल्म में अभिनय करती भी नजर आएंगी. रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के सह-निर्माता होंगे. निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज, लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरों में होने वाली गाली-गलौच और […]
मुंबई : विद्या बालन सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करने वाली लघु फिल्म ‘नटखट’ की निर्माता बनने जा रही हैं. वह इस फिल्म में अभिनय करती भी नजर आएंगी. रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के सह-निर्माता होंगे.
निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज, लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरों में होने वाली गाली-गलौच और पुरूषों के वर्चस्व को बयां करती है.
विद्या ने एक बयान में कहा, ‘ यह एक सुंदर और दमदार कहानी है, जिसने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने इसमें अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्माण करने का भी मन बना लिया.” वहीं, स्क्रूवाला ने कहा कि वह भी विद्या के साथ काम करने को इच्छुक हैं.
उन्होंने कहा, ‘ जब मैंने पहली बार ‘नटखट’ की पटकथा सुनी, मुझे लगा कि यह फिल्म बननी ही चाहिए. फिल्म कई मुद्दों पर आवाज उठाने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देती है.’
विद्या बालन की आनेवाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ है जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विद्या के अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म देश के मिशन मंगल को पूरा करने की ऐतिहासिक घटना पर आधारित है.