15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी जानिए क्‍या कहा प्रियंका ने ”मेरी कॉम” के बारे में?

बॉलीवुड की जानीमानी 32 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका अपनी आने वाली फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. फिल्म में प्रियंका ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.इसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. एक दिन में इसे देखने वालों की संख्‍या पांच लाख से […]

बॉलीवुड की जानीमानी 32 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका अपनी आने वाली फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. फिल्म में प्रियंका ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.इसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. एक दिन में इसे देखने वालों की संख्‍या पांच लाख से ज्यादा हो गई है.

‘मेरी कॉम’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान वैसे तो प्रियंका ने सभी सवालों का जवाब दिया, लेकिन वह एक रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर भड़क गई. दरअसल एक रिपोर्टर ने पीसी से पूछ लिया कि क्या आपको नहीं लगता कि बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर्सन के ऊपर फिल्में बनाने का चलन सा आ गया है. ‘पान सिंह तोमर’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद अब ‘मैरी कॉम’ क्या उसी ट्रेंड को फॉलो कर रही है? इतना सुनना था और पीसी का मूड उखड़ गया.

यह देखकर इवेंट में मौजूद सभी लोग भौचक्के रह गए. पीसी ने कहा- मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को ‘मैरी कॉम’ की ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘पान सिंह तोमर’ से तुलना करनी चाहिए. पहली दफा किसी महिला एथलीट पर कोई फिल्म बन रही है. यह उस एथलीट के प्रति अपमान होगा कि इसे स्पोर्ट्स बॉयोपिक का ट्रेंड कहा जाए। मैरी कॉम हमारे देश का गर्व है.

प्रियंका ने कहा, ‘‘वह एक छोटे शहर के किसान परिवार से आती हैं. भारत में खेल खुद एक मुश्किल चीज है, लेकिन उन्होंने कर दिखाया.’’ फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म है.अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मैरीकॉम’ को लेकर कहा है कि इस फिल्म को खिलाडियों के जीवन पर बनने वाली फिल्मों की परंपरा से अलग देखा जाना चाहिए.

फैशन’ फिल्म की अभिनेत्री ने साफ कहा कि ‘मैरीकॉम’ की तुलना ‘भाग मिल्खा भाग’ से करना सही नहीं है. प्रियंका ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप ‘मैरीकॉम’ की तुलना ‘भाग मिल्खा भाग’ से नहीं कर सकते. पहली बार किसी महिला खिलाडी पर फिल्म बनी है. इसे खिलाडियों की जीवनी पर बनने वाली फिल्मों की परंपरा के तौर पर देखना अपमानजनक है. मैरीकॉम देश का गौरव हैं.’’

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्‍म ‘बर्फी’ के बाद एक बार फिर प्रियंका अपने नए लुक में दर्शकों के सामने आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें