14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल विजय दिवस के मौके पर महाराष्ट्र में दोबारा रिलीज होगी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक”

मुंबई: महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था और यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर […]

मुंबई: महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था और यह फिल्म 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर आधारित है. भारतीय सेना ने यह कार्रवाई उरी में सैनिकों पर हुए हमले के बाद की थी. इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे.

धर ने कहा, ‘26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का उसका हिस्सा बनने से बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. महाराष्ट्र के 500 स्थानों पर यह फिल्म दिखाने का हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रयास बेहद अच्छा है.’

निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म के कलाकारों को उम्मीद है कि इससे प्रेरणा पाकर युवा सशस्त्र बलों में जाने के लिए प्रेरित होंगे. यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी और दुनियाभर में 342 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें