Loading election data...

सिर्फ मैं ही साहिर लुधियानवी की बायोपिक लिख सकता हूं: जावेद अख्तर

मुंबई : गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के जीवन और उनकी यात्रा पर सिर्फ वही पटकथा लिख सकते हैं. अख्तर ने शायर के साथ अपने करीबी रिश्ते का भी जिक्र किया. अख्तर के पिता की दोस्ती साहिर लुधियानवी के साथ थी. पिछले कई वर्षों से लुधियानवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 10:20 AM

मुंबई : गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि मशहूर शायर साहिर लुधियानवी के जीवन और उनकी यात्रा पर सिर्फ वही पटकथा लिख सकते हैं. अख्तर ने शायर के साथ अपने करीबी रिश्ते का भी जिक्र किया. अख्तर के पिता की दोस्ती साहिर लुधियानवी के साथ थी. पिछले कई वर्षों से लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनने की चर्चा होती आई है.

इसी संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा, ‘ वह मेरे पिता के दोस्त थे और मेरे मामू के भी दोस्त थे. वह मुझसे काफी प्रेम और लगाव के साथ मिलते थे. मेरे और उनके बीच काफी अच्छे संबंध थे.”

उनसे जब पूछ गया कि लुधियानवी के किरदार में किस अभिनेता को लेना चाहिए तो उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा अभिनेता उस किरदार को सही से निभा पाएगा. फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली कुछ समय से लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. इसको लेकर कई अभिनेताओं के नाम भी सामने आए जिनमें शाहरुख खान, इरफान खान थे.

इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी लिए जाने की चर्चा थी. लेकिन अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया है. हाल ही में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू के नाम पर भी चर्चा की खबर थी.

Next Article

Exit mobile version