रांची : झारखंड की राजधानी रांची लंबे वक्त से मानसिक अरोग्यशाला के रूप में अपनी पहचान रखता है. झारखंड में पहली बार मेंटल हेल्थ और हेल्दी माइंड को ध्यान में रखते हुए “ अनुभव फ़िल्म फ़ेस्टिवल” का आयोजन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है. एक सर्वे के अनुसार झारखंड में छह फीसद से ज्यादा लोग मानसिक समस्या से ग्रसित हैं. मानसिक समस्या से निजात दिलाने में फिल्म अहम भूमिका निभा सकता है.
Advertisement
रांची में मेंटल हेल्थ और हेल्दी माइंड को लेकर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
रांची : झारखंड की राजधानी रांची लंबे वक्त से मानसिक अरोग्यशाला के रूप में अपनी पहचान रखता है. झारखंड में पहली बार मेंटल हेल्थ और हेल्दी माइंड को ध्यान में रखते हुए “ अनुभव फ़िल्म फ़ेस्टिवल” का आयोजन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है. एक सर्वे के अनुसार झारखंड में छह […]
फ़िल्म फ़ेस्टिवल 28 जुलाई से 30 जुलाई तक केंद्रीय मनोरोग संस्थान, कांके में आयोजन किया जा रहा है. फ़िल्म फ़ेस्टिवल का ओपनिंग सेरेमेनी डॉक्टर श्याम प्रसाद ऑडिटॉरीयम, मोराबादी में आयोजित किया गया है. इस पूरे आयोजन की जानकारी प्रेस कोन्फ़्रेंस कर दी गयी जिसमें CIP के निर्देशक, फ़ेस्टिवल निर्देशक, और फ़ेस्टिवल से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे. इस मौके पर डॉ मोहन अगासे जो मनोचिकित्सक होने के साथ- साथ फिल्ममेकर, अभिनेता और थियेटर आर्टिस्ट हैं. इन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनायी है. इनकी अवार्ड विनिंग फिल्म " अस्तु " भी दिखाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement