23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#KargilVijayDiwas: अक्षय कुमार का भारत के वीरों को सलाम, शेयर किया ये खास वीडियो

20 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस का जश्‍न मना रहा है. करीब 2 महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस का एक ऐसा उदाहरण है जिस पर हर भारतीय को गर्व है. इसस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता […]

20 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस का जश्‍न मना रहा है. करीब 2 महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस का एक ऐसा उदाहरण है जिस पर हर भारतीय को गर्व है. इसस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने देश के जवानों को सलाम करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक जवान अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘केसरी’ का गीत ‘तेरी मिट्टी’ गाते हुए नजर आ रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,’ दिल को छू लेनेवाले इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. जब हमारा एक छोटा सा ट्रिब्यूट लोगों तक पहुंचता है तो खुशी होती है. अब मैं इससे ज्‍यादा क्‍या बोलूं. भारत के वीर को लाखों सलाम.’

बता दें कि, अक्षय की फिल्‍म ‘केसरी’ इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्‍म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने कुछ समय के लिए जवानों साथ समय भी बिताया था. अक्षय कुमार ने कई बार शहीद जवानों के परिवारवालों की भी मदद की है.

खिलाड़ी कुमार की आनेवाली फिल्‍म मिशन मंगल है जो इसी साल 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज होगी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा और शरमन जोशी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. फिल्‍म में अक्षय एक साइंटिस्‍ट का किरदार निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें