#BachchanPandey: अक्षय कुमार का एक और धमाका, माथे पर तिलक और लुंगी में नया लुक
अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और दर्शक बड़ी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन इससे पहले खिलाड़ी कुमार ने एक और धमाका कर दिया है. […]
अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और दर्शक बड़ी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन इससे पहले खिलाड़ी कुमार ने एक और धमाका कर दिया है. उन्होंने अपनी एक और नयी फिल्म की घोषणा कर दी है जिसका नाम है- ‘बच्चन पांडे’.
Coming on Christmas 2020!
In & As #BachchanPandey 😎
In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhad_samji @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/ayMkzwPEsJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2019
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्टलक जारी किया है जिसमें वे काफी हटकर नजर आ रहे हैं. उन्होंने लुंगी पहनी है और गले में माला भी धारण किये हुए है. साथ ही उनके माथे पर भस्म भी लगी हुई है. उनके तेवर और लुक दोनों ही दमदार लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस फिल्म को साजिद नाडियावाला लेकर आ रहे हैं और इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. बच्चन पांडे साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. अगर यह फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज होती है तो यह आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से ठकरायेगी.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के पास एक के बाद एक फिल्मों की भरमार है. मिशन मंगल के बाद वे हाऊसुल 4, गुड न्यूज, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आयेंगे. सभी फिल्मों के फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुके हैं. सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब भी 2020 में रिलीज होगी.