12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 केले की कीमत 442 रुपये, 5 स्‍टार होटल को नोटिस जारी

अभिनेता राहुल बोस ने हाल ही में एक फाइव स्‍टार होटल में परोसे गये 442 रुपये के दो केले का बिल शेयर कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी. राहुल के इस पोस्‍ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के डिप्‍टी कमिश्‍नर एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर […]

अभिनेता राहुल बोस ने हाल ही में एक फाइव स्‍टार होटल में परोसे गये 442 रुपये के दो केले का बिल शेयर कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी थी. राहुल के इस पोस्‍ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के डिप्‍टी कमिश्‍नर एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने होटल के खिलाफ उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दिये हैं. वहीं अब टैक्स फ्री आइटम पर जीएसटी वसूलने की वजह से एक्‍साइज और टैक्‍सेशन डिपार्टमेंट ने होटल को नोटिस जारी किया है.

दरअसल, बॉलीवुड एक्‍टर पिछले दिनों शूटिंग के सिलसिले में चंडीगढ़ में थे. वे यहां के 5 स्‍टार होटल जेडब्ल्यू मेरियॉट में ठहरे थे. उन्‍होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि यहां 2 केले के बदले उनसे 442.50 रुपये लिए गये हैं. उन्‍होंने बिल की तसवीर भी शेयर की थी.

इस बिल में देखा जा सकता है कि ‘फ्रूट प्लैटर’ की कीमत 375 रुपये दर्ज है और इसपर 18% की दर GST वसूल किया गया है. ट्वीट के वायरल होने के बाद एक्‍साइज और टैक्‍सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को नोटिस थमाकर पूछा है कि टैक्‍स फ्री आइटम पर जीएसटी क्‍यों वसूल किया गया ?

इस मामले के लिए तीन सदस्‍यीय टीम बनाई गई है जिसने होटल से रिकॉर्ड भी जब्‍त किये हैं. होटल ने शनिवार तक जवाब देने को कहा गया है. असिस्टेंट एक्साइज ऐंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) राजीव चौधरी ने मीडिया को बताया,’ हमने एक ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है. केले टैक्‍स फ्री कैटेगरी में आते हैं, हमने उनसे पूछा है कि उन्‍होंने केले पर टैक्‍स कैसे वसूल किया है.’

फिलहाल होटल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें