ऊधम सिंह और सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाना बड़ी जिम्मेदारी : विक्की कौशल
मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल दो बायोपिक में नजर आयेंगे जिसमें एक स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह और दूसरी 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है. कौशल ने कहा कि इन दोनों किरदारों को निभाना एक ‘‘बड़ी” जिम्मेदारी है. ‘‘सरदार ऊधम सिंह” शीर्षक फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार जबकि इसके रितेश […]
मुंबई : अभिनेता विक्की कौशल दो बायोपिक में नजर आयेंगे जिसमें एक स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह और दूसरी 1971 युद्ध के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है. कौशल ने कहा कि इन दोनों किरदारों को निभाना एक ‘‘बड़ी” जिम्मेदारी है. ‘‘सरदार ऊधम सिंह” शीर्षक फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार जबकि इसके रितेश शाह और शुभेंदू भट्टाचार्य ने लिखा है.
विक्की कौशल ने एनबीटी उत्सव अवार्ड्स के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘शूजीत सरकार के साथ काम करना मेरा सपना था. मुझे खुशी है कि मुझे शहीद ऊधम सिंह पर आधारित फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला.”
उन्होंने कहा, ‘यह बड़े सम्मान के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी है. शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और प्रक्रिया शुरू होने को लेकर रोमांचित हूं.’ विक्की कौशल फिल्म ‘‘सैम” में मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी और इसे भवानी अय्यर ने लिखा है. मानेकशॉ 1971 में भारतीय सेना के प्रमुख थे जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था.