एक्टर राहुल बोस हाल ही में 5 स्टार होटल में 2 केले के 442 रुपये वसूलने को लेकर शेयर किये गये एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गये थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल राहुल बोस हाल ही में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे. ऐसे में वे एक 5 स्टार होटल में रूके थे. लेकिन होटल के एक बिल ने उन्हें हैरान कर दिया था.
राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर एक्साइज-टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने होटल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये. साथ ही टैक्स फ्री आइटम पर जीएसटी वसूलने की वजह से एक्साइज और टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने होटल को नोटिस भी जारी किया.
अब होटल पर कार्रवाई की गई है और उस पर एक जबरदस्त फाइन भी लगाया है. बता दें कि इस वीडियो में राहुल बोस कहते नजर आये थे, कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं है ? मैं शूटिंग की वजह से एक 5 स्टार होटल में ठहरा था. यहां वर्कआउट करने के बाद मैंने खान के लिए दो केले ऑर्डर किये. केले के साथ एक बिल भी आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुउ बिल बना 442 रुपये.’