23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे : जेल में रहते हुए किस लड़की के दीवाने हो गये थे संजय दत्‍त

बॉलीवुड के मुन्‍नाभाई यानी संजय दत्‍त आज अपना 60वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. वे हाल ही में फिल्‍म कलंक में नजर आये थे. संजय दत्‍त ने अभी ते लगभग 187 फिल्‍मों में काम किया है और फिल्‍मफेयर से लेकर कई स्‍क्रीन अवार्ड्स अपने नाम किये. संजय दत्‍त को उनकी रोमांटिंग किरदारों के अलावा गैंगस्‍टार, क्रिमिनल […]

बॉलीवुड के मुन्‍नाभाई यानी संजय दत्‍त आज अपना 60वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. वे हाल ही में फिल्‍म कलंक में नजर आये थे. संजय दत्‍त ने अभी ते लगभग 187 फिल्‍मों में काम किया है और फिल्‍मफेयर से लेकर कई स्‍क्रीन अवार्ड्स अपने नाम किये. संजय दत्‍त को उनकी रोमांटिंग किरदारों के अलावा गैंगस्‍टार, क्रिमिनल और पुलिस जैसे रोल के लिए जाना जाता है. संजय दत्‍त बॉलीवुड के दो अनमोल रत्‍न सुनील दत्‍त और नरगिस के बेटे हैं. इतने बड़े स्‍टार्स के बेटे होने के बावजूद उनकी जिंदगी दूसरे स्‍टार्स की तरह नहीं रही.

फिल्‍म संजू में उनकी जिंदगी की अच्‍छी और बुरी दोनों आदतों को दिखाया गया. उनकी जीवनी शुरू से ही विवादित रहा. एक बिगड़ैल बच्‍चे की तरह बड़े हुए, जवानी में माता को निधन हो गया, पिता राजनीति में चले गये और इधर संजय दत्‍त ड्रग्‍स के आदी हो गये.

सिर्फ इतना ही नहीं, संजय दत्‍त से 1993 में मुंबई ब्‍लास्‍ट के तार भी जुड़े और उनके घर से AK-56 भी बरामद हुई. उन्‍हें सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने 5 साल की सजा दी. उन्‍होंने पुणे के यरवदा जेल में सजा काटी. हालांकि सभी बातों को पीछे छोड़कर एक बार फिर आगे बढ़ रहे हैं और और फिल्‍मों और परिवार में व्‍यस्‍त हो गये हैं. संजय दत्‍त फिलहाल अपनी पत्‍नी मान्‍यता और अपने दोनों बच्‍चों साथ एक अच्‍छा समय बिता रहे हैं.

संजय दत्‍त ने मान्‍यता से तीसरी शादी की है. उन्‍होंने पहली शादी रिचा शर्मा से 1987 में शादी की थी. रिचा ने शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी थी. साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा का निधन हो गया. दोनों की एक बेटी है त्र‍िशाला, जो यूएस में रहती हैं.

रिचा के निधन के कुछ सालों बाद संजय दत्‍त की जिंदगी में एयर होस्‍टेस और मॉडल रिया पिल्‍लई की इंट्री हुई. संजय दत्‍त और रिया पहले से दोस्‍त थे. दोनों का प्‍यार तब परवान चढ़ा जब मुंबई बलास्‍ट केस में संजय दत्‍त को जेल जाना पड़ा था. उस समय रिया हर पल संजय के साथ खड़ी थी. वे उनसे मिलने के लिए जेल जाया करती थीं. संजय दत्‍त ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था,’ मुझे रिया से तब प्‍यार हुआ जब मैं जेल में था.’

जेल से बाहर आने के बाद वैलेंटाइन डे की पार्टी में संजय ने रिया को प्रपोज किया. दोनों ने साल 1998 में शादी कर ली. शादी के बाद संजय ने एक के बाद एक 7 फिल्‍में साइन कर ली. वे रिया को ज्‍यादा समय नहीं दे पाते थे. दोनों के बीच अनबन होने लगी और आखिरकार साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया. कहा जाता है कि संजय, मान्‍यता के करीब जाने लगे थे और रिया टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट करने लगी थीं.

रिया ने अपनी पेस संग अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन दोनों की एक बेटी अयाना हैं. कुछ समय बाद रिया ने पेस पर मारपीटी का केस दर्ज कराया. तब पेस ने कोर्ट में बताया कि उनकी और रिया की कभी शादी ही नहीं हुई. वे रिया के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे ळो. वहीं रिया ने कहा था कि लिएंडर उन्‍हें पहले दिन से धोखा दे रहे थे. फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं.

दो साल एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2008 में संजय दत्‍त ने मान्‍यता से शादी कर ली. दोनों के जुड़वा बच्‍चे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें