बिहार के प्रशांत सिंह ने किया है फिल्म ”जबरिया जोड़ी” को डायरेक्ट

रांची : परिणति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय वाली फिल्म जबरिया जोड़ी का बिहारी कनेक्शन है. जबरिया जोड़ी की कहानी बिहार में जबरन पकड़कर शादी कराने पर आधारित है. बालाजी फिल्म और करमा मीडिया इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत कुमार सिंह हैं. प्रशांत मूल रूप से आरा (बिहार) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 10:53 AM

रांची : परिणति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय वाली फिल्म जबरिया जोड़ी का बिहारी कनेक्शन है. जबरिया जोड़ी की कहानी बिहार में जबरन पकड़कर शादी कराने पर आधारित है. बालाजी फिल्म और करमा मीडिया इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत कुमार सिंह हैं. प्रशांत मूल रूप से आरा (बिहार) के कौंरा गांव के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई मुंबई में हुई है.

बिहारी होने के कारण बिहार की संस्कृति पर एक फिल्म बनाने का विचार इनके मन में आया था. इससे जुड़ा हुआ ऑफर मिलने के बाद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. प्रशांत बताते हैं कि फिल्म पूरी तरह बिहार की संस्कृति पर है.

फिल्म में मध्य बिहार के कई इलाकों में पकड़कर शादी करने की प्रथा दिखायी गयी है. उम्मीद है कि बिहार और झारखंड के इस बेटे को लोगों का प्यार मिलेगा. इस मनोरंजक फिल्म के माध्यम से कई प्रकार के सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया है. जबरिया जोड़ी दहेज की कुप्रथा को भी एक संदेश देती है. फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में हुई है.

प्रशांत बताते हैं कि बिहार में आज भी करीब दो हजार लोगों की शादी इस तरह से होती है. फिल्म दो अगस्त को रिलीज हो रही है. अभी इसका प्रमोशन का काम चल रहा है. फिल्म के हीरो सिद्धार्थ (अभय सिंह) की भूमिका में हैं. जो लड़कों को जबरन शादी के लिए उठाने वाले गैंग के लिए काम करते हैं. इससे पूर्व दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

2014 में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म द अनटोल्ड स्टोरी अहिंसा और करले प्यार करले आयी थी. वह वर्षों से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं. परमहंस क्रियेशन में वह सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. मुंबई में संत जेवियर्स से फिल्म और सीरियल निर्माण में प्रशिक्षण लिया है.

Next Article

Exit mobile version