21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कबीर सिंह” ही नहीं, साउथ मूवीज़ की रीमेक है बॉलीवुड की ये 8 हिट फिल्‍में

बॉलीवुड में साउथ की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म कबीर सिंह रिलीज हुई थी. यह फिल्‍म विजय देवराकोंडा की तेलुगू फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है और इस फिल्‍म […]

बॉलीवुड में साउथ की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म कबीर सिंह रिलीज हुई थी. यह फिल्‍म विजय देवराकोंडा की तेलुगू फिल्‍म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है और इस फिल्‍म को शाहिद कपूर के करियर की एक बड़ी फिल्‍म माना जा रहा है. पिछले एक दशक की अधिकांश बड़ी और हिट फिल्में किसी न किसी फिल्म का रीमेक रही हैं.

इस रीमेक की लिस्‍ट में सलमान खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह से लेकर कई बड़े सेलेब्‍स की फिल्‍मों का नाम शामिल हैं. आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड फिल्‍मों का जिक्र कर रहे हैं जो साउथ की रीमेक है और जिन फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की.

तेरे नाम (2003)

सलमान खान की ज्यादातर सफल फिल्में रीमेक ही हैं. सतीश कौशिक ने साल 2003 में सलमान खान को लेकर ‘तेरे नाम’ बनाई थी. यह तमिल में बनी फिल्म सेतु (1999) का रीमेक थी. फिल्‍म ने युवाओं के बीच लंबे बालों का एक ट्रेंड चला दिया था. फिल्‍म सुपरहिट रही. इसके अलावा सलमान खान की रेडी, बॉडीगार्ड, किक और वांटेड भी रीमेक की लिस्‍ट में शामिल है. ये सारी फिल्में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा की ही रीमेक हैं.

गजनी (2005)

आमिर खान की फिल्‍म ‘गजनी’ इसी नाम से साल 2005 में बनी तमिल फिल्‍म की रीमेक थी. दोनों ही फिल्‍में एआर मुरुगदास ने बनाई थी. साउथ की रीमेक बनाने का आइडिया मुरुगदास को हॉलीवुड फिल्म ‘मोमेंटो’ को देखकर आया था. फिल्‍म ने 232 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

सिंघम

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सिंघम’ सीरीज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे जबकि अलग- अलग पार्ट में काजल अग्रवाल और करीना कपूर नजर आई हैं. यह फिल्म तमिल में सिंघम, कन्नड़ में केंपेगौडा और बंगाली में शोत्रु के नाम से बन चुकी है.

राउडी राठौर

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी राठौर’ साउथ फिल्‍म Vikramarkudu की रीमेक थी. फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे. फिल्म के डायरेक्‍टर प्रभुदेवा थे. बॉलीवुड में राउडी राठौर पहले यह फिल्‍म तेलुगू में विक्रमारकुडू,कन्नड़ में वीर मदकारी, तमिल में सिरूथाई और बंगाली में बिक्रम सिंघा के नाम से बन चुकी है. इस‍के अलावा प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ भी साल 1993 में आई मलयालम फिल्म ‘मनिचित्रताजहु’ की रीमेक थी.े

हंगामा

2003 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हंगामा भी साउथ का रीमेक है. फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था. यह मलयालम फिल्म पुच्चकोरु मुकुत्थी (Poochakkoru Mookkuthi) का रीमेक थी. हंगामा में आफताब, अक्षय खन्ना, रिमी सेन और परेश रावल फिल्म में लीड रोल में थे. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.

युवा

अभिषेक बच्‍चन के पूरे करियर में सबसे ज्‍यादा जिस फिल्‍म की चर्चा होता है वह है ‘युवा’. साल 2004 में रिलीज हुई इस पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्‍म को मणिरत्‍नम ने डायरेक्‍ट किया था. ‘युवा’ तमिल फिल्म ‘आयेथा इज्हुथु’ की रीमेक थी. फिल्‍म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रानी मुखर्जी और करीना कपूर लीड रोल में थे.

सिंबा

साल 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्‍म ‘सिंबा’ तेलुगू फिल्‍म टेम्‍पर की रीमेक थी. फिल्‍म में रणवीर के अलावा सारा अली खान भी लीड रोल में थी. हालांकि रोहित शेट्टी ने कहा कि उनकी फिल्म ‘टेम्पर’ की रीमेक नहीं है बल्कि उस फिल्म के कुछ हिस्से आपको इस फिल्म में देखने को मिलें. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फिल्म को टेम्‍पर की पूरी कॉपी बता रहे थे.

हेरा फेरी

साल 2000 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्‍म ‘हेरा फेरी’ मलयालम फिल्‍म रामजी राव स्‍पीकिंग की हिंदी रीमेक थी. फिल्‍म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और तब्बू ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म की सीक्‍वल फिर हेरा फेरी 2 साल 2006 में रिलीज हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें