‘शीर कोरमा” में नजर आयेंगी शबाना आजमी
लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आज़मी ‘शीर कोरमा’ फिल्म में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन फराज अंसारी करेंगे. इस फिल्म में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म निर्मताओं की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह फिल्म क्वीर बच्चों के बारे […]
लॉस एंजिलिस : बॉलीवुड वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आज़मी ‘शीर कोरमा’ फिल्म में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन फराज अंसारी करेंगे. इस फिल्म में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म निर्मताओं की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह फिल्म क्वीर बच्चों के बारे में है कि वह अपने घरों में कैसा महसूस करते हैं. इसमें क्वीर महिलाओं की कहानी है. क्वीर शब्द पूरे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए किया जाता है, इसमें समलैंगिक और ट्रांसजेंडर सभी आते हैं.
आजमी ने एक बयान में कहा, ‘ दिव्या दत्ता ने ‘शीर कोरमा’ की पटकथा मुझे बताई. मुझे यह अच्छा लगा और मैं फराज से मिली जो मुझे काफी ईमानदार, संवेदनशील और इस कहानी को लेकर प्रतिबद्ध दिखे.”
अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्म की शूटिंग को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म में आजमी एक मां का किरदार अदा करेंगी.