19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छाएगा सलमान की ”किक” का जादू

शुक्रवार को रिलीज होने जा रही बॉलीवुड दबंग की फिल्‍म ‘किक’ दर्शक के दिलो पर वो जादू कर पाएगी जिसके लिए सलमान ने इतनी मेहनत की है?? तो इसका जवाब फिल्‍म के ट्रेलर रीलीज के बंपर रिस्‍पांस से मिल चुका है. फिल्‍म के ट्रेलर लौंच होने पर उसकी लोकप्रियता को देखकर इसका जवाब देना कोई […]

शुक्रवार को रिलीज होने जा रही बॉलीवुड दबंग की फिल्‍म ‘किक’ दर्शक के दिलो पर वो जादू कर पाएगी जिसके लिए सलमान ने इतनी मेहनत की है?? तो इसका जवाब फिल्‍म के ट्रेलर रीलीज के बंपर रिस्‍पांस से मिल चुका है. फिल्‍म के ट्रेलर लौंच होने पर उसकी लोकप्रियता को देखकर इसका जवाब देना कोई ज्‍यादा मुश्किल काम नहीं है. सल्‍लू भाई की जबरदस्‍त एक्‍श्‍न और तोड फोड से भरपूर इस फिल्‍म का दर्शकों को बेशब्री से इंतजार है. इसका प्रूफ है फिल्‍म के फर्स्‍ट शो को देखने के लिए एडवांस बुकिंग. फिल्‍म में सलमान जैकलिन के साथ स्‍क्रीन पर रोमांस करजे नजर आएंगे.

साजिद नाडियावाला के निर्देश्‍ान में बनने वाली इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्द्ीकी हैं. सुपरस्‍टार सलमान इस फिल्‍म को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडना चाहते इसीलिए इस फिल्‍म के रिलीज के कुछ दिनो पहले उन्‍होंने ‘कि‍क’ के नाम पर एक विडियो गेम भी लौंच कीया जिसमें ‘डेविल’ नाम का हीरो गरीबों की मदद करते हुए भ्रष्‍टाचार से लडता है.

सलमान की ईद रिलीज फिल्‍म ‘वांटेड’ और ‘एक था टाइगर’ की सक्‍सेस को देखकर इस बार फिर से ईद के मौके पर सलमान छाए रहेंगे. ‘इस बार हम ईद का सेलिब्रेशन सलमान की फिल्‍म की सक्‍सेस के साथ करेंगे, हमें उम्‍मीद हैकि उनकी पिछली ईद रिलीज फिल्‍मों की ही तरह यह फिल्‍म भी अच्‍छा कारोबार करेगी’ डिज्‍नी इंडिया की मार्केटिंग एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूसन हेड अम्रिता पांडेय ने कहा.

‘यह फिल्‍म एक साथ विश्‍व के 42 देशों में रिलीज की जाएगी. जिसमें नॉन ट्रेडिश्‍नल मार्केट फ्रांस, जर्मनी, मोरक्‍को, और मालदीव भी शामिल है.हम कुछ समय बाद ईजिप्‍ट, ताईवान और चाइना में भी इसे रिलीज करेंगे. र्ठछ एक फैमिली ऑकेजन हैऔर हम चाहते हैकि इस बार लोग ‘किक’ के साथ अपने इस फैस्टिवल को मनाएं.’ अम्रिता ने कहा. फिल्‍म की एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू हो चुकि है.

.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें