15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितिक- कैट के ”बैंग- बैंग” का टीजर हुआ हिट, 23 लाख से ज्‍यादा लागों ने देखा

रितिक कैटरीना की बैंग बैंग ने टीजर रिलीज के 24 घंटे में ही रिकार्ड तोड दिया है. सिद्धार्थ राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में क्रिश के हीरो रितिक रौशन और बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ हैं. यह एक एक्‍शन थ्रीलर फिल्‍म है. इस फिल्‍म के लिए रितिक ने […]

रितिक कैटरीना की बैंग बैंग ने टीजर रिलीज के 24 घंटे में ही रिकार्ड तोड दिया है. सिद्धार्थ राज आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदार में क्रिश के हीरो रितिक रौशन और बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ हैं. यह एक एक्‍शन थ्रीलर फिल्‍म है. इस फिल्‍म के लिए रितिक ने अपने बॉडी पर बहुत ध्‍यान दिया है. रितिक के फैन्‍स को उनके नये लुक का बेशब्री से इंतजार है लगता है.

ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के भीतर इसे 23 लाख लोगों ने देखा है. बुधवार सुबह आठ बजे यूट्यूब पर जारी हुई फिल्म की झलक को अब तक 24 लाख लोगों ने सराहा है.

फिल्‍म के टीजर को लेकर दर्शकों के इस जबरदस्‍त रिस्‍पांस को देखकर यह लगाया जा सकता है कि दर्शक बॉलीवुड की अस हॉट जोडी को पर्दे पर रोमांस करते देखने के लिए कितने बेचैन हैं. ‘बैंग-बैंग’ हॉलीवुड फिल्‍म ‘नाइट एंड डे’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्‍म में टॉम क्रूज के साथ कैमरून डियाज हैं.

फिल्‍म के ट्रेलर में रितिक जबरदस्‍त एक्‍श्‍न करते दिख रहे है. ‘जिंदगी न मिलेगी दुबारा’ से रितिक और कैटरीना की जोडी को लोगों ने काफी पसंद किया. अब एक बार फिर पर्दे पर अप दोनो स्‍टार को रोमोस करते देखा जा सकता है.रितिक ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्‍म का टीजर अपलोड कीया है.यहां देखें फिल्‍म का ट्रेलर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें