”मेरी कॉम” के लिए प्रियंका ने मुंडवाए बाल
प्रियंका बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो हर किरदार में अपनी पैठ बना लेती है. पीसी अपनी आगामी फिल्म ‘मैरीकॉम’ को लेकर खासा उत्साहित है. इस फिल्म के कुछ दृश्यों में प्रियंका को गंजा या मुंडे हुए सिर के साथ दिखाया जाएगा. पीसी से इस बारे में जब पूछा गया तो जवाब में प्रियंका […]
प्रियंका बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री है जो हर किरदार में अपनी पैठ बना लेती है. पीसी अपनी आगामी फिल्म ‘मैरीकॉम’ को लेकर खासा उत्साहित है. इस फिल्म के कुछ दृश्यों में प्रियंका को गंजा या मुंडे हुए सिर के साथ दिखाया जाएगा.
पीसी से इस बारे में जब पूछा गया तो जवाब में प्रियंका ने कहा कि अपनी भूमिका के साथ न्याय करना मेरी जिम्मेदारी थी. गौरतलब है कि मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी वास्तव में सिर मुंडावाया था.यह फिल्म का एक वास्तविक सीन है और इसे करने में प्रियंका को बेहद खुशी हुई. प्रियंका का कहना है मेरी कॉम हमारे देश का गर्व है.
प्रियंका से जब यह पूछा गया कि क्या अपने जीवन में कभी आपने अपने बाल मुंडवाए हैं, तो प्रियंका ने हंसते हुए कहा कि नहीं ऐसा कभी वे सोच भी नहीं सकती थीं. प्रियंका को अपने बालों से बहुत प्यार है. लेकिन वे काम को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती.
हाल ही में ‘मेरी कॉम’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ट्रेलर में प्रियंका टफ लुक में दिखाई दे रही हैं. उनका शरीर और मांसपेशियां उनके द्वारा की गई मेहनत का सबूत हैं. खुद प्रियंका ने बताया कि ये फिल्म उनकी लाइफ की सबसे टफ फिल्म है. दर्शक उन्हें इस फिल्म में अलग लुक में देखेंगे.
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित और ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित ‘मेरी कॉम’ 5 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही है.