13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zomato मामले पर भड़की ऋचा चड्ढा, बोलीं – ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, Acidity हो…

सोशल मीडिया पर इस समय जोमेटो (Zomato) का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. दरअसल, अमित शुक्ल नामक एक शख्‍स ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर भी आया लेकिन वह गैर हिंदू था. इसपर अमित ने कंपनी से आपत्त‍ि जतायी और ऑर्डर कैंसिल करने को कहा. यही नहीं बाद में उन्होंने जोमैटो […]

सोशल मीडिया पर इस समय जोमेटो (Zomato) का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. दरअसल, अमित शुक्ल नामक एक शख्‍स ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर भी आया लेकिन वह गैर हिंदू था. इसपर अमित ने कंपनी से आपत्त‍ि जतायी और ऑर्डर कैंसिल करने को कहा. यही नहीं बाद में उन्होंने जोमैटो ऐप अनइंस्टॉल कर दिया दी. इस पूरे वाकये की जानकारी अमित शुक्ल ने सोशल मीडिया पर दी. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए उस कस्‍टर पर निशाना साधते हुए नफरत न पालने की सलाह दे डाली.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1156454198449463296?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है. ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त.’

दरअसल, पं अमित शुक्ल नामक व्‍यक्ति ने 30 जुलाई को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि, ‘जोमैटो पर एक ऑर्डर मैं फौरन कैंसिल कर दिया क्योंकि कंपनी एक गैर-हिंदू राइडर को खाना पहुंचाने के लिए भेज रहे थे. उन्होंने कहा कि वे राइडर चेंज नहीं कर सकते और ऑर्डर कैंसल करने पर रिफंड भी नहीं करना चाहते. आगे उन्होंने लिखा कि मैंने कहा कि आप मुझे डिलिवरी लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. मैं रिफंड के पक्ष में नहीं हूं, बस कैंसिल कर दीजिए…’

जोमैटो ने लिखा,’ खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है.’ इस ट्वीट के बाद कंपनी के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने अपने पर्सनल अकाउंट से ट्वीट किया,’ हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं. हमारे इन मूल्‍यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी वजह से नुकसान होता है तो हमें इसका दुख नहीं होगा.’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जोमैटो की तारीफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें