वायरल वीडियो पर बोले सिरसा- डोप टेस्ट करवाये बॉलीवुड सेलेब्स
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड हस्तियों को लेकर एक ट्वीट करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ये लोग (बॉलीवुड हस्तियां) अपने नशे की हालत का प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल एक छोटा वीडियो पहले फिल्मकार करन जौहर ने […]
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड हस्तियों को लेकर एक ट्वीट करके एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि ये लोग (बॉलीवुड हस्तियां) अपने नशे की हालत का प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल एक छोटा वीडियो पहले फिल्मकार करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल सहित कई अन्य कलाकार साथ में पार्टी करते नजर आए हैं.
सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘ उड़ता बॉलीवुड-काल्पनिक कहानी बनाम सच्चाई. देखिए कैसे बॉलीवुड के दिग्गज अपने नशे की हालत को कैसे गर्व के साथ दिखा रहे हैं!! मैं इन कलाकारों द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ आवाज उठाता हूं.’
इसमें उन्होंने संबधित कलाकारों को भी टैग किया. इस ट्वीट पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि कैसे विधायक इस नतीजे पर पहुंच गए कि ये स्टार मादक पदार्थ ही ले रहे थे. एक यूजर ने लिखा, क्या आप वहां थे? क्या आप किसी को जानते थे? आप अनुमान के आधार पर लोगों पर हमला नहीं कर सकते.
Since @IshitaYadav is so furiously defending the celebs & advocating their innocence in drugs… Let us all request @karanjohar @shahidkapoor @Varun_dvn @arjunk26 @deepikapadukone to get DOPE TEST done & share report on twitter
Pls prove me wrong by dope test report Ishita Ji https://t.co/ZtjcHC9YS2
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
इसके जवाब में सिरसा ने लिखा,’ चूंकि आप इन सेलीब्रिटीज के बचाव में आ रही हैं और इनके ड्रग्स के नशे में होने का समर्थन कर रही हैं इसलिए हम लोग इस पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट से डोप टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट करें और उसकी रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर करें. प्लीज मुझे इस डोप टेस्ट से गलत साबित करें.’
सिरसा की आलोचना करने वालों में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा भी शामिल हैं. उन्होंने विधायक को इसके लिए माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थीं और इस दौरान कोई मादक पदार्थ नहीं ले रहा था. इस पर सिरसा ने जवाब दिया, ‘‘ न तो मैं मिलिंद देवड़ा को जानता हूं और न उनके परिवार को जानता हूं. मैंने यह वीडियो किसी को परेशान करने के लिए नहीं लगाया है बल्कि उन बॉलीवुड कलाकारों का खुलासा करने के लिए लगाया है जो खुद मादक पदार्थ लेते हैं और हमारे युवाओं को मादक पदार्थ का आदी बताकर बदनाम करते हैं.’
सिरसा ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म का शीर्षक लेकर ‘उड़ता बॉलीवुड’ लिखा था. 2016 में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर अभिनेता थे और यह फिल्म पंजाब में युवाओं के मादक पदार्थ की गिरफ्त में होने के विषय पर आधारित थी. सिरसा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता हैं और उन्होंने भाजपा के टिकट पर दिल्ली के राजौरी गार्डन से 2017 में उपचुनाव लड़ा था. शिअद ‘उड़ता पंजाब’ के रिलीज होने के दौरान पंजाब में सत्ता में थी और उसने इस फिल्म के रिलीज का विरोध किया था.