ब्‍वॉयफ्रेंड को याद कर फिर भावुक हुई संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला, एक महीने पहले हुई थी मौत

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला दत्‍त पिछले दिनों एक दुखद घटना से पूरी तरह टूट गई थीं. 2 जुलाई को अचानक उनके ब्‍वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था. इस दुखद घटना से उन्‍हें गहरा सदमा पहुंचा था. 2 अगस्‍त को त्रिशाला के इटेलियन ब्‍वॉयफ्रेंड की मौत को एक महीना पूरा हो गया. त्र‍िशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 3:09 PM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त की बेटी त्र‍िशाला दत्‍त पिछले दिनों एक दुखद घटना से पूरी तरह टूट गई थीं. 2 जुलाई को अचानक उनके ब्‍वॉयफ्रेंड का निधन हो गया था. इस दुखद घटना से उन्‍हें गहरा सदमा पहुंचा था. 2 अगस्‍त को त्रिशाला के इटेलियन ब्‍वॉयफ्रेंड की मौत को एक महीना पूरा हो गया. त्र‍िशाला इस परिस्थिति में खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन यह ऐसा गम है जो आसानी से उनका पीछा नहीं छोड़ेगा. आज की तारीख ने एक बार उनके जख्‍मों को हरा कर दिया है.

शुक्रवार को त्र‍िशाला ने एक तसवीर पोस्‍ट है और इस तसवीर के साथ लिखा- आई लव यू, आई मिस यू.’ त्र‍िशाला के ब्‍वॉयफ्रेंड 33 साल के थे. हाल ही में उन्‍होंने अपने एक दोस्‍त की बहन की शादी में जाने के लिए खुद को तैयार किया था.

उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था,’ उन्‍होंने अपनी तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ इस हफ्ते के अंत में खुद को राजी कर, तैयार होकर और मुस्‍कुराते हुए अपनी एक करीबी दोस्‍त की शादी में पहुंची थी. मेरी बेस्‍टफ्रेंड और दुल्‍हन दोनों की बहुत सुंदर लग रहे थे.’

त्रिशाला ने आगे लिखा था,’ यह कुछ हफ्ते मेरे लिये बहुत मुश्किलों भरे रहे और मैं खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही हूं. मैं उसे बहुत याद करती हूं. मैं उससे बहुत प्‍यार करती हूं. वो मुझे उतनी ही चाहता था जितना कि मैं उसे चाहती थी.’

गौरतलब है कि, त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. जब त्रिशाला 8 साल की थीं तभी उनकी मां का निधन हो गया था. उस समय से वे अपनी मौसी के पास रहती हैं. वे न्यूयॉर्क में रहती हैं. इनदिनों वे फैशन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version