18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीया मिर्जा का खुलासा- किसी तीसरे की वजह से नहीं टूटी शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांघा से अलग हो गई हैं. अभिनेत्री ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लेकिन इस जोड़ी के अलग होने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. चर्चा है कि लेखिका कनिका ढिल्‍लन की साहिल संग बढ़ी नजदीकियों की वजह से दीया की शादी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांघा से अलग हो गई हैं. अभिनेत्री ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. लेकिन इस जोड़ी के अलग होने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. चर्चा है कि लेखिका कनिका ढिल्‍लन की साहिल संग बढ़ी नजदीकियों की वजह से दीया की शादी टूट गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स हाल ही में अपने पति प्रकाश कोवेलामुदी से अलग हुई कनिका को दीया और साहिल की शादी की टूटने की वजह बताया जा रहा है. लेकिन अब दीया ने इसपर अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है.

उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘ये उन खबरों को खारिज करने के लिए है जो मीडिया में मेरे और साहिल के अलगाव को लेकर चल रही हैं’. इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखकर मुझे दुख हो रहा है.’

एक और ट्वीट में दीया ने लिखा, ‘इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि इस सब में हमारी साथी कलाकार के नाम को खराब किया जा रहा है. एक औरत होने के नाते मैं किसी और महिला का नाम झूठे आरोपों के साथ खराब होते नहीं देखूंगी.’ दीया कहती हैं कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरे और साहिल के अलग होने में किसी तीसरे इंसान का हाथ नहीं है.

वहीं कनिका ढिल्‍लन से आईएनएस से बातचीत में कहा,’ यह बेहद ही घटिया है कि किस तरह दो अलग-अलग मामलों को जबरदस्‍ती एकसाथ जोड़ा जा रहा है. मैं अपनी पूरी जिंदगी में दीया और साहिल से कभी नहीं मिली हूं. यह आधारहीन खबरें हैं.’

बता दें कि दीया मिर्जा भार‍तीय सिनेमा की एक चर्चित अदाकारा हैं. उनकी पिछली फिल्‍म संजू थी. वे मिस एशिया पैसेफिक रह चुकी हैं. 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्‍मीं दीया मिर्जा ने अपनी सिने करियर की शुरूआत ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी. फिल्‍म में वे अभिनेता माधवन के आपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘परिणीता’, ‘दीवानापन’, ‘मुन्‍नाभाई’ और ‘तुमको न भूल पायेंगे’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.

वहीं साहिल सांघा इंडस्‍ट्री में एक डायरेक्‍टर और को-प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं. बतौर डायरेक्‍टर उन्‍होंने फिल्‍म लव-ब्रेकअप जिंदगी बनाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें