गोविंदा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा – विश्‍वास नहीं करना है तो…

गोविंदा इनदिनों अपने एक इंटरव्‍यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि साल 2009 में आई हॉलीवुड की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘अवतार’ पहले उन्‍हें ऑफर हुई थी. लेकिन उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया था. अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्‍होंने ही डायरेक्‍टर जेम्‍स कैमरून को फिल्‍म का नाम ‘अवतार’ रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 8:52 AM

गोविंदा इनदिनों अपने एक इंटरव्‍यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है जिसमें उन्‍होंने कहा था कि साल 2009 में आई हॉलीवुड की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘अवतार’ पहले उन्‍हें ऑफर हुई थी. लेकिन उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया था. अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्‍होंने ही डायरेक्‍टर जेम्‍स कैमरून को फिल्‍म का नाम ‘अवतार’ रखने को कहा था. गोविंदा के इस बयान के बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. अब अभिनेता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उनका कहना है कि यह गलत है.

गोविंदा ने बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया,’ मैं सोशल मीडिया पर ज्‍यादा एक्टिव नहीं हूं. लेकिन मेरी बेटी टीना मुझे सब बताती है. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि मैंने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. इससे मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं यह समझ सकता हूं कि वो कहां से आते हैं. मैं उनके विचारों का सम्‍माना करता हूं. वे अपनी बातें रख सकते हैं. लेकिन यह कहना कि गोविंदा को यह रोल कैसे ऑफर हो गया, यह गलत है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ क्‍या मेरी औकात नहीं है. यह पक्षपातपूर्ण व्‍यवहार है.यह गलत है. आपको विश्‍वास नहीं करना है तो मत किजिये, लेकिन इस तरह की बातें मत बोलिये.’ जब उनसे पूछा गया कि जेम्‍स कैमरून आपको जानते थ. तब उन्‍होंने कहा,’ मैं तब सुपरस्‍टार था. उन्‍हें मेरी फिल्‍में जरूर देखी होगी लेकिन मुझे पुख्‍ता जानकारी नहीं है.’

गोविंदा ने ‘आप की अदालत’ शो में कहा था,’ अवतार में काम करने से मैंने इसलिए इंकार कर दिया था क्‍योंकि डायरेक्‍टर चाहता था कि मैं फिल्‍म की शूटिंग 410 दिनों में पूरी कर लूं. इसके अलावा मुझे अपने पूरे शरीर को पेंट करना था जो कि उस वक्‍त मेरे लिए वह मुमकिन नहीं था. इसलिये मैंने डायरेक्‍टर से माफी मांगते हुए इस फिल्‍म के लिए मना कर दिया.

गोविंदा ने यह भी कहा था कि,’ मैंने उसी वक्‍त जेम्‍स से य‍ह भी कह दिया था कि आपकी यह फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी.’ बता दें इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने और डेविड धवन के रिश्तों को लेकर भी कई बातें कही थी.

Next Article

Exit mobile version