नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. सोमवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्रीअमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 अब जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा जो राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करता है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले का बॉलीवुड सेलेब्स ने स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर कंगना रनौत, दीया मिर्जा, पूजा बेदी, जायरा वसीम, अनुपम खेर, रवीना टंडन, संजय सूरी, डायरेक्टर ओनिर और युवा लेखक चेतन भगत ने प्रतिक्रिया दी है.
कंगना ने ट्वीट किया,’ देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए धारा 370 का हटना एक ऐतिहासिक कदम है. लंबे समय से मैं इसपर जोर देती रही हूं. मुझे पता था कि अगर कोई इस असंभव काम को संभव कर सकता है तो वह मोदी ही है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ वह (पीएम मोदी) न केवल एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, बल्कि उनके पास चीजों को वास्तविकता में बदलने की ताकत है. जम्मू कश्मीर सहित सभी भारतवासियों को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई देती हूं.’
अनुपम खेर ने लिखा,’ कश्मीर का हल निकलना शुरू हो गया है.’ संजय सूरी ने ट्वीट किया,’ कश्मीर में मौजूद सभी लोग अपना ख्याल रखें.’ हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी जायरा वसीम ने लिखा,’ यह वक्त भी गुजर जाएगा.’
परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तसवीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ आपको सौ सौ सलाम!’ उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किये है. एक और ट्वीट में एक्टर ने लिखा,’ अब कोई बीमार नहीं पड़ेगा!’
रवीना टंडन ने इस फैसले के बाद कुछ लिखा तो नहीं, लेकिन उनके ट्वीट से साफ ज़ाहिर है कि वह इस फैसले से कितनी खुश हैं. रवीना ने अपने ट्वीट में तिरंगे झंडे वाली कई सारी इमोजी शेयर की हैं.
युवा लेखक चेतन भगत ने लिखा,’ आखिरकार आज कश्मीर आजाद हो गया है.’
दिया मिर्जा ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, ‘मैं कश्मीर में शांति की दुआ करती हूं.’