#Article370: भावुक हुए अनुपम खेर, बोले- 370 एक कैंसर था, अब इलाज हुआ

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया. केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर दिया. इस निर्णय के बाद से लद्दाख को जम्‍मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 8:32 AM

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया. केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्‍ट्रपति के आदेश के बाद जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य में अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर दिया. इस निर्णय के बाद से लद्दाख को जम्‍मू कश्‍मीर से अलग कर दिया गया है और दोनों अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे. बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सरकार के इस फैसले का स्‍वागत किया और पीएम नरेंद्र मोदी के इस सा‍हसिक कदम की सराहना की.

अनुपम खेर ने ANI को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ आज का दिन हमारे भारत के इतिहास में जाना जायेगा. अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से मोदी सरकार द्वारा हटा दिया गया है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ एक कश्‍मीरी होने के नाते अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है. उन्‍होंने आगे कहा, 370 एक कैंसर था, जिसका अब जाकर इलाज किया गया. बता दें कि अनुपम खेर इनदिनों न्‍यूयॉर्क में अपने न्यू एम्सटर्डम नाम के अमेरिकी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं.

परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ आपको सौ सौ सलाम!’ उन्‍होंने कुछ स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किये है. एक और ट्वीट में एक्‍टर ने लिखा,’ अब कोई बीमार नहीं पड़ेगा!’

कंगना ने ट्वीट किया,’ देश को आतंकवाद से मुक्‍त कराने के लिए धारा 370 का हटना एक ऐतिहासिक कदम है. लंबे समय से मैं इसपर जोर देती रही हूं. मुझे पता था कि अगर कोई इस असंभव काम को संभव कर सकता है तो वह मोदी ही है. वह (पीएम मोदी) न केवल एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, बल्कि उनके पास चीजों को वास्‍तविकता में बदलने की ताकत है. जम्‍मू कश्‍मीर सहित सभी भारतवासियों को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई देती हूं.’

Next Article

Exit mobile version