#MeToo के किसी भी आरोपी संग काम नहीं करेंगी दीपिका पादुकोण, दिया ये जवाब
दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले दिनों खबरें थी कि वह लव रंजन की आनेवाली फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका का विरोध शुरू हो गया था. ट्विटर पर #NotMyDeepika हैशटैग ट्रेंड करने लगा था. लेकिन अब अभिनेत्री ने साफ शब्दों में कह दिया है […]
दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले दिनों खबरें थी कि वह लव रंजन की आनेवाली फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दीपिका का विरोध शुरू हो गया था. ट्विटर पर #NotMyDeepika हैशटैग ट्रेंड करने लगा था. लेकिन अब अभिनेत्री ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वे लव रंजन की फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी. दरअसल डायरेक्टर लव रंजन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनके फैंस नहीं चाहते थे कि दीपिका #MeToo के आरोपी लव रंजन के साथ काम करें.
वोग मैगजीन को दिये एक इंटरव्यू में जब अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या वे एक ऐसे शख्स के साथ काम करेंगी, जिसपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा हो ? जवाब में अभिनेत्री ने कहा,’ नहीं, मैं उस शख्स के साथ काम नहीं करूंगी.’
दरअसल, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर डायरेक्टर लव रंजन के घर के बाहर स्पॉट किये गये थे. इस मुलाकात के बाद ही ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों स्टार्स लव की आनेवाली फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि अब दीपिका ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि वे लव रंजन की फिल्म में काम नहीं कर रही हैं.
दीपिका की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो, वे मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में दीपिका एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभा रही है जिसमें विक्रांत मैसी भी दिखेंगे. इसके अलावा वे पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नजर आयेंगी. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव का किरदार निभायेंगे, वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी.