गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग पहले ही सगाई कर चुके हैं वरुण!
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी कब होगी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. खबरे हैं कि दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वरुण और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशन में हैं. अब ताजा अपडेट में कहा […]
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी कब होगी इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. खबरे हैं कि दोनों 2020 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वरुण और नताशा दलाल बचपन के दोस्त हैं और कई सालों से रिलेशन में हैं. अब ताजा अपडेट में कहा जा रहा है कि नताशा और वरुण की सगाई पहले ही हो चुकी है. ‘वरुण और नताशा ने 2018 में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली थी. ये बिल्कुल प्राइवेट था और सिर्फ फैमिली मेंबर ही इस सगाई में मौजूद थे.
वरुण नताशा को लेकर क्रेजी हैं और दोनों की शादी हाई प्रोफाइल इवेंट से कम नहीं होगी. बता दें कि शादी की खबरों पर वरुण धवन ने कहा था- ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगा, बस इस साल (2019) नहीं करने जा रहा हूं. मैं कई फिल्में कर रहा हूं. मुझे इसके लिए सही समय तलाशने की जरूरत है. इससे पहले भी वरुण शादी की खबरों को नकार चुके हैं.
करण जौहर के शो में वरुण धवन ने नताशा को डेट करने की बात स्वीकार की थी. वरुण ने कहा था, मैं नताशा को डेट कर रहा हूं. हम कपल हैं. मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं. वरुण धवन रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही हैं. इसके अलावा वरुण कुली नंबर वन में भी दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में सारा अली खान उनके अपोजिट हैं.