अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. श्वेता के अनुसार अभिनव ने उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट की. श्वेता ने पुलिस को बताया कि अभिनव अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. इस घटना के बाद अभिनव को रविवार को करीब 1 बजे पुलिस स्टेशन लाया गया. श्वेता और पलक की मौजूदगी में अभिनव से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई. अब श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी का बयान सामने आया है
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में राजा चौधरी ने कहा,’ मुझे इसके बारे में मीडिया से पता चला. मैं मेरी बेटी से संपर्क में हूं. मैंने सुबह ही उससे बात की थी. उसने मुझे कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है. वह बिल्कुल ठीक है.’
उन्होंने कहा कि एक पिता होने के नाते यह काफी परेशान करनेवाला है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव को आईपीसी की धारा 354-A (सेक्सुअल हैरेसमेंट), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
वहीं अभिनव कोहली के गिरफ्तार होने के बाद पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर आपबीती साझा की है. उन्होंने लिखा,’ मीडिया के पास पुख्ता तथ्य नहीं है और कभी होंगे भी नहीं. जिस दिन शिकायत की गई उस दिन को छोड़ दें तो उन्होंने मेरी मां को नहीं मारा.’ उन्होंने आगे लिखा,’ एक पाठक होने के नाते आप यह भूल जाते हैं कि बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है. यह किसी की गृहस्थी है जिसके बारे में आप लिख रहे हैं, किसी का जीवन जिस पर आप चर्चा कर रहे हैं.’
बता दें कि, पलक, श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. राजा चौधरी ने शराब के नशे में श्वेता से मारपीट करता था. श्वेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजा अक्सर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. जिसके बाद श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी.