19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BhoolBhulaiyaa2: अक्षय कुमार की तरह नजर आ रहे हैं कार्तिक आर्यन, पीला चोगा-गले में रुद्राक्ष…

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्‍म ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्‍म की रीमेक थी. साल 2007 में रिलीज हुई यह फिल्‍म सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म की सफलता के बाद से ही रीमेक को लेकर चर्चाएं थीं. फैंस के बीच इस बात को लेकर भी उत्‍सुकता थी कि रीमेक में कौन नजर आयेगा. अब […]

अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्‍म ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्‍म की रीमेक थी. साल 2007 में रिलीज हुई यह फिल्‍म सुपरहिट रही थी. इस फिल्‍म की सफलता के बाद से ही रीमेक को लेकर चर्चाएं थीं. फैंस के बीच इस बात को लेकर भी उत्‍सुकता थी कि रीमेक में कौन नजर आयेगा. अब फैंस का इंतजार खत्‍म हो गया है. फिल्‍म के लिए कार्तिक आर्यन का नाम फाइनल हुआ है. इसका खुलासा फिल्‍म के पहले पोस्‍टर से हुआ है. पोस्‍टर में कार्तिक आर्यन अभिनेता अक्षय कुमार के स्‍टाइल में नजर आ रहे हैं.

कार्तिक पीली धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने रुद्राक्ष की माला और ब्रेसलेट्स पहन रखे हैं. उन्‍होंने सिर पर पीला कपड़ा भी बांधा है. पोस्‍टर में कार्तिक वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे भूल भुलैया के पोस्‍टर में अक्षय कुमार दिखे थे.

एक पोस्‍टर में कार्तिक काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे में उनके चारों तरफ नर कंकाल दिख रहे हैं और वे ग्‍लासेज लगाये पोज दे रहे हैं. शेयर किये पोस्‍टर पर लिखा है – ’13 साल बाद…द हॉन्टिंग कॉमेडी रिटर्न्स.’ फिल्‍म का निर्देशन अनीस बज्‍मी ने किया है. फिल्‍म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी हैं.

कार्तिक आर्यन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा,’ मैं भूषण जी के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी उत्‍सुक हैं. भूल भुलैया हमेशा से मेरी सबसे फेवरेट कॉमेडी सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्‍म रही है. इसके दूसरे पार्ट का हिस्‍सा होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं अक्षय कुमार का बहुत बड़ा फैन हूं ऐसे में इसकी फ्रेंचाइजी में काम करना बड़ी जिम्‍मेवारी है. इसकी स्क्रिप्‍ट शानदार है और अनीस सर इसे एक अलग ही लेवल पर ले गये हैं. मैं मुराद भाई के साथ काम करने के लिए भी उत्‍सुक हूं.’

गौरतलब है कि, भूल भुलैया का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. फिल्‍म नयी शादीशुदा जोड़ी सिद्धार्थ (शाइनी आहूजा) और अवनी (विद्या बालन) के इर्द-गिर्द बुनी गई थी जो यूएस से भारत वापस आते हैं. वे एक पुराने घर में परिवार के साथ रहने लगते हैं और फिर कुछ अजीबो-गरीब घटनायें घटने लगती हैं. जिसके बाद डा. आदित्‍य श्रीवास्‍तव (अक्षय कुमार) की इंट्री होती है. फिल्‍म में इन स्‍टार्स के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल, मनोज जोशी, असरानी और राजपाल यादव ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें