अक्षय-करीना संग लुंगी डांस करेंगे हनी सिंह

युवाओं के चहेते यो यो हनी सिंह अब रोहित शेट्टी केआगामी फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ का प्रमोशनल सांग तैयार करेंगे. बॉलीवुड में अपने सांग से हनी सिंह इनदिनों लोगों के चहेते बने हुए है. अब वे अजय देवगन और करीना कपूर के साथ लुंगी डांस करेंगे. इससे पहले हनी सिंह ने अजय देवगन की फिल्म ‘सन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 2:22 PM

युवाओं के चहेते यो यो हनी सिंह अब रोहित शेट्टी केआगामी फिल्‍म ‘सिंघम रिटर्न्‍स’ का प्रमोशनल सांग तैयार करेंगे. बॉलीवुड में अपने सांग से हनी सिंह इनदिनों लोगों के चहेते बने हुए है. अब वे अजय देवगन और करीना कपूर के साथ लुंगी डांस करेंगे.

इससे पहले हनी सिंह ने अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का गाना मिका सिंह के साथ गाया था. लेकिन यह पहला मौका होगा जब हनी सिंग अजय और करीना के साथ नजर आएंगे.वही हनी सिंह फेमस डायलॉग ‘आता माझी सटकली’ भी बोलेंगे.

अक्षय-करीना संग लुंगी डांस करेंगे हनी सिंह 2

हनी के रोहित शेट्टी के साथ पहले से ही काफी अच्छी ट्यूनिंग है और रोहित की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उनका लुंगी डांस गाना भी सुपरहिट हुआ था. सुनने में आया है कि इस प्रमोशनल सांग को तीन दिन में 100 बच्चों के साथ बड़े स्तर पर शूट किया गया है. जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के लिए गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान में दो बड़ी फ्लोर्स तैयार की गई थी. उम्मीद करते हैं कि यह तिकड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहेगी.’सिंघम रिटर्न्‍स’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है.

Next Article

Exit mobile version