Article 370 पर बोलकर बुरी फंसी सोनम कपूर, ट्रोल होने के बाद कही ये बड़ी बात
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री देश में घट रही घटनाओं पर पैनी निगाह बनाये रखती हैं और इसपर अपने मत भी साझा करती हैं. सोनम कपूर बॉलीवुड की चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है तो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हाल ही में जम्मू […]
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री देश में घट रही घटनाओं पर पैनी निगाह बनाये रखती हैं और इसपर अपने मत भी साझा करती हैं. सोनम कपूर बॉलीवुड की चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है तो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाये जाने के बाद एक इंटरव्यू में सोनम ने अपनी राय रखी थी. अपने इस बयान को लेकर अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. कई दिनों तक ट्रोल होने के बाद अब अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया,’ दोस्तों शांत हो जाओ. किसी की बातों को दूसरी तरफ घुमाना, उसे गलत समझना, यही दिखाता है कि आप कितना गलत सोचते हैं. आप सिर्फ वही सोचते हैं जो सोचना चाहते हैं. लेकिन इससे उस व्यक्ति पर फर्क नहीं पड़ता बल्कि आप पर पड़ता है. इसलिए आत्म चिंतन करें और देखें आप कौन हैं और उम्मीद है आपको नौकरी मिलेगी.’
दरअसल, सोनम कपूर ने बीबसी एशियन नेटवर्क को दिये एक इंटरव्यू में आर्टिकल 370 को लेकर कहा था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान से उनका और उनके परिवार का पुराना संबंध है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि यह देखकर बहुत दुख होता है कि स्थिति कभी कहां आ गई है. मैं एक देशभक्त हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे लिए अभी चुप रहना बेहतर है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस पर काम करने का कोई शांतिपूर्ण तरीका होगा.
उन्होंने आगे कहा था कि मुझे नहीं पता यह कैसे संभव होगा. लेकिन मुझे लगता है कि वहां शांति रहनी चाहिये. अभिनेत्री ने अपनी फिल्म नीरजा के पाकिस्तान में बैन होने पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि एक कलाकार होने के नाते उनकी हर फिल्म दिखाई जानी चाहिये.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम कपूर की पिछली फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ थी. फिल्म में वे पिता अनिल कपूर और अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.