”नच बलिए 9” : एलीमिनेशन के बाद मेकर्स पर भड़कीं उर्वशी, लगाया पक्षपात का आरोप
‘नच बलिए 9’ में बतौर एक्स कपल एंट्री करने वाली उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का सफर शो में खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सफर खत्म होने के बाद उर्वशी नच बलिए 9 के मेकर्स पर जमकर भड़क रही हैं. उनका कहना है कि एलिमिनेशन में कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है. उन्होंने […]
‘नच बलिए 9’ में बतौर एक्स कपल एंट्री करने वाली उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का सफर शो में खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सफर खत्म होने के बाद उर्वशी नच बलिए 9 के मेकर्स पर जमकर भड़क रही हैं. उनका कहना है कि एलिमिनेशन में कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है. उन्होंने शो के फॉर्मेट पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उर्वशी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, मुझे स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत पसंद है. मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैंने अपनी बॉउंड्री से आगे जाकर चीजें कीं.
उन्होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा करने के काबिल थी या नहीं, लेकिन अपने एक्स के साथ परफॉर्म करना आसान नहीं था. मुझे शो का हिस्सा बनने का कोई पछतावा नहीं है. लेकिन शो का फॉर्मेट सही नहीं है, वोटिंग को लेकर क्लियर नहीं है.’
उर्वशी ने कहा,’ कई कपल को लेकर पक्षपात है. हर किसी को वहां फेयर स्टेज नहीं दिया जाता है. लगातार हम बेहतर कर रहे हैं. हमारा अच्छा वोट बैंक रहा है. उसके बावजूद ये विश्वास करना मुश्किल है कि लगातार हम स्कोरबोर्ड पर बेहतर रहे फिर भी बाहर हुए. ये डांस शो है या पॉपुलैरिटी कॉन्टेस्ट.
उर्वशी ने आगे कहा, अगर वो हमें पॉपुलैरिटी के आधार पर जज कर रहे हैं. तो ये मुश्किल है कि 35 साल के काम के बाद हमें फैन बेस पर रिजल्ट नहीं मिला. उर्वशी ने नाराज होकर कहा, स्कोर बोर्ड कहां है, जो ये दिखाता है कि हम कहां खड़े हैं. जबकि ये ऑडियंस वोट और जज के वोट के बाद स्कोर होता है. अगर ये पूरा शो यंग कपल के लिए है तो हमें शो में क्यों बुलाया.
उर्वशी ने मेकर्स पर नाराजगी दिखाते हुए कहा, अगर आपने हमें शो में बुलाया है तो पक्षपात क्यों हो रहा है हमारे साथ. ये मेरी इमेज का गलत यूज है, लेकिन ये पूरी तरह से अपमानित करना है, जो नाम मैंने इंडस्ट्री में हार्डवर्क से कमाया है. उर्वशी ने कहा, मैंने और अनुज ने स्क्रीन पर शो में ज्यादा लड़ाई नहीं की. वो इसे करने को तैयार है ये सोचकर कि ये डांस शो है न कि ब्लडी फाइटिंग रिंग. बता दें कि इस बार डेंजर जोन में मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह और उर्वशी-अनुज थे.