प्रियंका चोपड़ा की बहन ने ऑर्डर किया था खाना, निकले कीड़े, VIDEO किया पोस्‍ट

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद हरकोई हैरान और परेशान है. दरअसल मीरा हाल ही में अहमदाबाद के एक होटल में ठहरी थीं. यहां मीरा ने खाने का ऑर्डर किया था लेकिन उन्‍हें जो खाना परोसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 11:48 AM

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद हरकोई हैरान और परेशान है. दरअसल मीरा हाल ही में अहमदाबाद के एक होटल में ठहरी थीं. यहां मीरा ने खाने का ऑर्डर किया था लेकिन उन्‍हें जो खाना परोसा गया उसमें कीड़े थे. मीरा चोपड़ा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. उन्‍होंने लिखा,’ अहमदाबाद के एक होटल में रुकी. मैंने रूम सर्विस से खाना ऑर्डर किया. मुझे खाने में कीड़े मिले.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ आप सभी ध्‍यान दें, इसे इग्‍नोर नहीं किया जा सकता है. हम होटल में रूकते हैं और इतने पैसे देते हैं और ये लोग हमें कीड़ा लगा खाना खिलाते हैं. मैं इस होटल में पिछले एक हफ्ते से रूकी हुई हूं.’

उन्‍होंने कहा,’ मेरी तबीयत अच्‍छी नहीं लग रही है, बेहतर महसूस नहीं कर रही हूं, अब मुझे इसकी वजहों का पता चला. मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा है.’ उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह शॉकिंग है. उन्‍होंने होटल से पूछा है कि अब हेल्‍थ सेफ्टी नियम कहां गये ? इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ इस होटल पर कार्यवाही हुई या नहीं? क्या आपने रिपोर्ट लिखाई थी?’ एक और यूजर ने लिखा,’ वे हमारी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों से हमें निपटना चाहिये.’ एक और यूजर ने लिखा- यह बहुत गंभीर अपराध है, स्वास्थ्य विभाग को इस पर कुछ सख्त कदम उठाने चाहिए.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने साउथ की फिल्‍मों से एक्टिंग में अपना डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने साल 2016 में फिल्‍म ‘1920 लंदन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्‍म में शरमन जोशी भी लीड रोल में थे. वे जल्‍द ही ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्‍ना की फिल्‍म सेक्‍शन 375 में नजर आयेंगी.

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस को एक होटल ने 2 केलों के बदले 442 रुपये का बिल थमाया था. राहुल बोस ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि बाद में एक्‍साइज एंड टेक्‍सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्‍लघंन के लिए होटल को जिम्‍मेदार ठहराया गया और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

Next Article

Exit mobile version