इलियाना डिक्रूज का ब्‍वॉयफ्रेंड संग हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया से डिलीट की सभी तसवीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इलियाना और ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू के रिश्‍ते में दरार आ गई है. कुछ दिनों पहले ही खबरें थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. लेकिन अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 1:30 PM

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इलियाना और ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू के रिश्‍ते में दरार आ गई है. कुछ दिनों पहले ही खबरें थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्‍ते में खटास आ गई है. फैंस जानते हैं कि इलियाना का इंस्‍टाग्राम अकाउंट एंड्रयू की तसवीरें से भरा पड़ा है. लेकिन अब अभिनेत्री ने उनकी सारी फोटोज डिलीट कर दी गई है.

Spotboye की रिपोर्ट की मानें तो इस कपल के बीच काफी झगड़ा हुआ और दोनों में से कोई भी सुल‍ह करने के लिए तैयार नहीं है. बीते कुछ सालों से इलियाना और एंड्यू एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

इलियाना ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की, लेकिन बीते दिनों इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए एंड्रयू को ‘Hubby’ लिखा था. इसके बाद से ही कयास लगाये जाने लगे कि दोनों ने शादी कर ली है.

एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने कहा था कि वह बिल्‍कुल नहीं चाहती हैं कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर गॉसिप हो. पिछले दिनों उनकी प्रेग्‍नेंसी को लेकर भी अफवाहें उड़ी थी. उन्‍होंने एक पोस्‍ट शेयर कर कैप्‍शन में लिखा था- अच्‍छी बातों को सुनों और बुरी बातों को इग्‍नोर करो.’

इलियाना की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्‍म ‘रेड’ में नजर आई थीं. वे तेलुगू फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में भी दिखाई दी थीं.

Next Article

Exit mobile version