त्योहारों में बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज कराने कीपुरानी प्रथा है. साधारण सी बात है, होली, ईद, स्वतंत्रता दिवस, दिवाली, क्रिसमस, छुटि्टयों में ज्यादातर लोग फिल्म देखने जाते हैं, ऐसे में इन दिनों में फिल्मकारों के बीच अपनी फिल्म रिलीज करने की होड़ लगी रहती है.
इसी क्रम में साल 2020 में ईद के मौके पर पहले सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म ‘इंशाह अल्लाह’ रिलीज होने वाली थी. लेकिन इस फिल्म से जुड़े लोगों, एक्टर-प्रोड्यूसर सलमान खान और भंसाली प्रोडक्शंस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगी.
The film with Sanjay Leela Bhansali is pushed but I will still see you all on Eid, 2020. Insha-Allah!!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2019
इधर खबर आ रही है कि ईद 2020 पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज की जाएगी. लेकिन यह अक्षय कुमार के लिए बहुत राहत देनेवाली खबर नहीं है. क्योंकि सलमान खान ने एक ट्वीट के जरिये इशारा किया है कि ईद पर आने की अपनी रवायत बरकरार रखेंगेऔर ‘इंशाह अल्लाह’ की जगह 2020 में ईद पर सलमान खान की ‘किक 2’ रिलीज होगी.
#BreakingNews: #LaxmmiBomb to release on #Eid2020 [22 May 2020]… Stars Akshay Kumar and Kiara Advani… Raghava Lawrence directs.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 26, 2019
Itna mat sochna mere baare mein, Dil mein aata hoon.. aur Eid pe bhi 😉
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ‘किक 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल है. ईद 2020 में सलमान और साजिद ने फिल्म रिलीज करने का प्लान बनाया है. ‘किक 2’ का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है.
‘दबंग 3’ की शूटिंग खत्म होने के बाद ‘किक 2’ की शूटिंग शुरू होगी. मालूम हो कि ‘किक’ की तरह ही ‘किक 2’ भी दक्षिण की फिल्म का आधिकारिक रीमेक होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर साजिद नाडियाडवाला संजीदगी से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Inshallah की रिलीज टली, सलमान ने कहा- Eid पर जरूर मिलूंगा