करीना कपूर का खुलासा- इस एक्‍टर पर है क्रश, 8 बार देखी है फिल्‍म

करीना कपूर खान इनदिनों फिल्‍मों के अलावा रियेलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में धमाल मचा रही हैं. हाल ही में करीना ने शो पर अपने क्रश के नाम का खुलासा किया. जब शो के एंकर करण वाही ने करीना कपूर से उनके क्रश का नाम पूछा तो एक्‍ट्रेस ने सुपरहिट फिल्‍म ‘आशिकी’ के लीड एक्‍टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:33 PM

करीना कपूर खान इनदिनों फिल्‍मों के अलावा रियेलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में धमाल मचा रही हैं. हाल ही में करीना ने शो पर अपने क्रश के नाम का खुलासा किया. जब शो के एंकर करण वाही ने करीना कपूर से उनके क्रश का नाम पूछा तो एक्‍ट्रेस ने सुपरहिट फिल्‍म ‘आशिकी’ के लीड एक्‍टर राहुल रॉय का नाम लिया. 90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्‍म राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. करीना ने यह भी खुलासा किया कि सिर्फ राहुल रॉय की वजह से उन्‍होंने यह फिल्‍म 8 बार देखी.

‘आशिकी’ फिल्‍म से राहुल रॉय ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी और रातोंरात स्‍टार बन गये थे. साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्‍म के गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्‍म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था.

बता दें कि हाल ही में करीना कपूर लैक्‍मे फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आई थीं. करीना ब्‍लैक ऑफ शोल्‍डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्‍होंने रैंप पर डिजायनर लेबल गौरी और नैनिका के लिए वॉक किया. करीना के अलावा कंगना रनौत और मलाइका अरोड़ा भी रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आई थीं.

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, करीना फिल्‍म की अक्षय कुमार के साथ ‘गुडन्‍यूज’ और इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आयेंगी. वे करण जौहर की फिल्‍म तख्‍त में दिखेंगी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्‍की कौशल और जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में होंगे.

Next Article

Exit mobile version