22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलीज से पहले प्रभास की ”साहो” ने तोड़ा इन 2 फिल्‍मों का रिकॉर्ड

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ द्वारा रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये गये हैं. 350 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म साहो को देशभर में बड़े स्केल पर रिलीज किया जाना है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि साहो द्वारा स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में ‘बाहुबली […]

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ द्वारा रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये गये हैं. 350 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म साहो को देशभर में बड़े स्केल पर रिलीज किया जाना है. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि साहो द्वारा स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में ‘बाहुबली 2’ और रजनीकांत- अक्षय कुमार की ‘2.0’ के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये गये हैं. साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है. द न्यूज मिनट ने साहो के प्रमोशनल यूनिट से जुड़े मेंबर के हवाले से स्क्रीन शेयरिंग की जानकारी दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. जबकि कुछ ट्रेड रिपोर्ट्स में यह भी कहा है कि साहो भारत में पहले दिन 75 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. जानकारी में यह भी आयी है कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में साहो को 2 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. जबकि प्रभास की बाहुबली 2 को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी. आपको बता दें, साहो को नॉर्थ इंडिया में ही 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स दी गयी हैं. प्रभास और श्रद्धा की यह फिल्म 30 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें