इमरान अब दबंग सलमान के साथ करना चाहते है काम

मुंबई: दबंग स्‍टार और किसिंग स्‍टार एक साथ. जी हां इमरान हाशमी अब सलमान खान के साथ काम करना चाहते है. इमरान हाशमी का कहना है कि वह सलमान खान के साथ काम करना पसंद करेगे. लेकिन उनका कहना हैं कि फिल्म की पटकथा अच्‍छी होगी तो एक बार वह जरूर सलमान के साथ काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 7:33 AM

मुंबई: दबंग स्‍टार और किसिंग स्‍टार एक साथ. जी हां इमरान हाशमी अब सलमान खान के साथ काम करना चाहते है. इमरान हाशमी का कहना है कि वह सलमान खान के साथ काम करना पसंद करेगे. लेकिन उनका कहना हैं कि फिल्म की पटकथा अच्‍छी होगी तो एक बार वह जरूर सलमान के साथ काम करना चाहेंगे.

हाशमी बेहतर तरीके से जानते है कि सलमान के साथ काम करना हर कोई चाहता है. सलमान को अपनी फिल्‍म ‘किक’ से दर्शकों का बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. ऐसे में एक बार इमरान सलमान के साथ अपनी किस्‍मत आजमाना चाहते है.

इमरान अब दबंग सलमान के साथ करना चाहते है काम 2
बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राजा नटवरलाल के प्रमोशन में व्यस्त हैं.इमरान का कहना है कि ‘राजा नटवर लाल’ देखने के बाद दर्शक तालियां नहीं बजाएं तो यह उनके साथ चीटिंग होगी.

इमरान हाशमीने इस फिल्‍म के लिए कडी मेहनत की है.इस फिल्म में वे अपनी छवि सुधारने में थे लेकिन उन्हें इस फिल्म में भी किसिंग सीन देने पड़ गये. फिल्‍म में उनके अपोजिट पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और हिरोइन हुमैमा नजर आयेंगी. वे इमरान की 29 वीं हिरोइन होंगी जिसे उन्होंने किस किया है.

इस फिल्‍म के बाद वे तमिल टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री सैंड्रा एमी के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म में सैंड्रा की भूमिका अहम होगी. खबरों की माने तो फिल्म में सैंड्रा इमरान की तमिल प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशक एंटनी डिसूजा हैं.

इस फिल्म के बारे में सैंड्रा ने बताया, "मैं फिल्म में इमरान की प्रेमिका की एक छोटी-सी भूमिका निभा रही हूं. उनके साथ मेरे कुछ दृश्य हैं. फिल्म निर्देशक एंटनी ने मेरी तस्वीरें देखी थीं और उन्हें लगा कि मैं इसके लिए एकदम सही रहूंगी.

इस फिल्‍म को लेकर सैंड्रा काफी उत्साहित है. वे 30 वी हिरोइन होंगी जो इमरान के साथ काम करेंगी. फिल्म में शायद वह एक छोटी-सी भूमिका में हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री समीरा रेड्डी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी.